UPI123Pay: फीचर फोन का इस्तेमाल करके पैसे करें ट्रांसफर, यहां जानें पूरा स्टेप

नेहा दुबे | Updated:Jan 28, 2023, 02:07 PM IST

UPI123Pay

अगर आप UPI 123PAY का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो हम बता दें कि इसे आप स्मार्टफोन फोन के अलावा फीचर फोन में भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

डीएनए हिंदी: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कुछ महीने पहले फीचर मोबाइल फोन के लिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) जारी किया था. इससे सिर्फ फीचर फोन रखने वालों को डिजिटल लेनदेन में भाग लेने की अनुमति मिली है. UPI 123PAY के साथ, 40 करोड़ से अधिक फीचर फोन यूजर वेब तक पहुंच न होने पर भी व्यापक ऑनलाइन भुगतान प्रणाली का इस्तेमाल कर सकते हैं.

123PAY एक ऐसी सेवा है जो ग्राहकों को चार उपलब्ध तरीकों में से एक का उपयोग करके डिजिटल लेनदेन की एक वाइड रेंज को पूरा करने के लिए अपने फीचर फोन का उपयोग करने में सक्षम बनाती है. इनमें से कुछ तरीकों में आईवीआर (IVR) सिस्टम का उपयोग करना, फीचर फोन पर ऐप का उपयोग करना, मिस्ड कॉल एप्रोच पर भरोसा करना और भुगतान करने के लिए निकटता ध्वनि का उपयोग करना शामिल है.

123PAY का इस्तेमाल करने के लिए एक UPI आईडी बनाने के लिए यहां पूरा स्टेप जानें

IVR के जरिए अपने फीचर फोन पर 123PAY का उपयोग करने का तरीका यहां बताया गया है

यह भी पढ़ें:  7th Pay Commission: बजट में सरकारी कर्मचारियों की मांगें मानने वाली है मोदी सरकार, क्या बढ़ने वाली है सैलरी?

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

BHIM UPI Reserve Bank of India UPI for feature phone UPI123