इस Valentine’s Day पर अपने पार्टनर को करें फाइनेंशियली सिक्योर, अपनाएं यह तरीका

Written By नेहा दुबे | Updated: Feb 11, 2023, 02:59 PM IST

Valentine's Day

Valentine’s Day पर अपने पार्टनर को अपने प्यार का एहसास कराने के लिए आप उन्हें फाइनेंशियली सिक्योर करना बिलकुल ना भूलें.

डीएनए हिंदी: वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) आने वाला है और लोग अपने पार्टनर के लिए मार्केट में गिफ्ट खरीदने की कोशिश करने लगे हैं. इस टाइम में बहुत से लोग अपने पार्टनर के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़े और महंगे परफ्यूम अच्छे उपहार देते हैं. लेकिन ऐसे में समय में आप अपने पार्टनर को उनकी सेहत का ख्याल रखने से लेकर फाइनेंशियली सिक्योर करने के लिए बेहतर गिफ्ट के ऑप्शन दे सकते हैं. आइए जानते हैं आप इस Valentine’s Day पर उन्हें क्या खास तोहफा दे सकते हैं.

फाइनेंशियल एजुकेशन
 
सबसे महत्वपूर्ण उपहारों में से एक जो आप अपने साथी को दे सकते हैं वह है फाइनेंशियल एजुकेशन (Financial Education). कपल्स के बीच कलह के सबसे आम कारणों में से एक पैसे की समस्या होने के कारण, आर्थिक रूप से एक ही पृष्ठ पर होना जरूरी है. एक-दूसरे की संपत्ति, देनदारियों और भविष्य के वित्तीय लक्ष्यों को समझना जरूरी है. अतिरिक्त वित्तीय शिक्षा लोगों को लोन और क्रेडिट कार्ड जैसे फाइनेंशियल प्रोडक्ट के पीछे की बुनियादी बातों को समझने और फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट को बेहतर ढंग से समझने में मदद कर सकती है.

लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट

अगर आप एक लंबे समय तक चलने वाला फाइनेंशयल गिफ्ट देना चाहते हैं, तो लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट (Long Term Investment) सबसे अच्छा ऑप्शन है. लॉन्ग टर्म के फाइनेंशियल गिफ्ट्स में म्युचुअल फंड (Mutual Fund) की इकाइयां, क्रेडिट बांड (Credit Bond), फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) और अन्य प्रोडक्ट शामिल हैं. इन प्रोडक्ट का इस्तेमाल भविष्य के लक्ष्यों जैसे शादी के खर्च या गर्भावस्था के एक्सपेंस के लिए भी किया जा सकता है.

जीवन बीमा योजना

आप अपने पार्टनर को जीवन बीमा पॉलिसी (Life Insurance Policy) भी गिफ्ट में दे सकते हैं. इससे उनकी मृत्यु के बाद भी उनका परिवार पूरी तरह फाइनेंशियल सिक्योर रहेगा.

एसआईपी

आपके साथी के लिए एक और बढ़िया फाइनेंशियल उपहार उनके लिए एसआईपी (SIP) भी हो सकता है. SIP आपके साथी को भविष्य के लिए एक इन्वेस्टमेंट फंड बनाने में मदद कर सकता है, साथ ही उनके जीवन में बचत और फाइनेंसियल अनुशासन की आदत भी डाल सकता है. चूंकि बहुत से लोग SIP शुरू करने की प्रक्रिया को निवेश शुरू करने में सबसे बड़ी बाधा मानते हैं, कागजी कार्रवाई और औपचारिकताओं का ख्याल रखने से आपके साथी को जल्द निवेश शुरू करने में मदद मिल सकती है.

यह भी पढ़ें:  Wheat Price Hike: किचन के स्वाद पर आटे की 'कीमत' का प्रहार, क्या सरकार दे पायेगी राहत?

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.