क्या है LIC Jeevan Saral योजना, एक बार के पेमेंट पर मिलेगी जिंदगी भर पेंशन

नेहा दुबे | Updated:Jan 06, 2023, 03:26 PM IST

;LIC Jeevan Saral Pension

;LIC Jeevan Saral Pension एक ऐसी पॉलिसी है जिसमें एकमुश्त निवेश करने पर आपको जिंदगी भर पेंशन का लाभ मिलेगा.

डीएनए हिंदी: जब भारत में बीमा की बात आती है तो भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) सबसे पहले दिमाग में आता है. इसकी एक सबसे बड़ी वजह से है वर्षों से LIC पर लोगों का भरोसा. एलआईसी के पास हर वर्ग के लिए पॉलिसी है. जो लोग अपनी सेवानिवृत्ति या नियमित आय की योजना बना रहे हैं, वे एलआईसी की जीवन सरल पॉलिसी (LIC Jeevan Saral Policy) ले सकते हैं जो बीमा कवर के साथ-साथ वार्षिक आय भी प्रदान करती है. हालांकि, हर कोई एलआईसी जीवन सरल का लाभ नहीं उठा सकता है.आपको कुछ मानदंडों को पूरा करना होगा. यहां हम एलआईसी जीवन सरल पॉलिसी की पूरी जानकारी दे रहे हैं.

LIC सरल पेंशन योजना के लिए शर्तें

एलआईसी जीवन सरल पॉलिसी (LIC Jeevan Saral Policy) आपको एक निश्चित आय दे सकती है. आप एलआईसी जीवन सरल योजना के जरिए वार्षिक, अर्धवार्षिक और त्रैमासिक पेंशन भी ले सकते हैं. इसके लिए आपके पास कई भुगतान विकल्प भी हैं. 40 से 80 वर्ष के बीच का कोई भी भारतीय नागरिक इस योजना में निवेश कर सकता है. यह नीति IRDA के निर्देशों के तहत तैयार की गई है.

बता दें कि आप इस पॉलिसी को LICIndia.in वेबसाइट के जरिए खरीद सकते हैं. हालांकि, इसे ऑफलाइन मोड से भी खरीदा जा सकता है. आप मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक और वार्षिक पेंशन ले सकते हैं.

प्रीमियम का एकमुश्त भुगतान करना होता है.

यदि कोई व्यक्ति इस पॉलिसी में 10 लाख रुपये का निवेश करता है, तो उसे 52,000 रुपये की वार्षिक पेंशन मिलेगी. कोई भी व्यक्ति 12,000 रुपये तक मासिक पेंशन प्राप्त कर सकता है.

पॉलिसी के लिए एलआईसी आपको मेडिकल टेस्ट कराने के लिए कह सकती है. आपको ऐसे दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे जिनकी आपको पॉलिसी जारी करने से पहले जांच की जाएगी.

यह भी पढ़ें:  LIC Jeevan Anand Yojana की क्या है एलिजिबिलिटी और बेनेफिट्स, जानिए यहां

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

LIC Jeevan Saral LIC Policy LIC policy news Jeevan Saral Pension