trendingPhotosDetailhindi4045740

Stock to Buy Today: इन शेयरों में मिल सकता है 29 % तक रिटर्न, करें निवेश

अगर आप शेयर बाजार में निवेश करने की सोच रहे हैं तो यहां दिए गए शेयर आपको अच्छा मुनाफा दिला सकते हैं.

शेयर बाजार में बिकवाली का दौर खत्म हो गया है. इसमें फिर से तेजी देखने को मिल रही है. इस दौरान कुछ ऐसे शेयर हैं जो निवेशकों को मालामाल कर रहे हैं. यहां ब्रोकरेज फर्म्स ने कुछ बेहतरीन शेयरों के नाम दिए हैं जो निवेशकों को 29 प्रतिशत तक का मुनाफा दे सकते हैं. 

1.Zydus Lifesciences Ltd

Zydus Lifesciences Ltd
1/5

ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने Zydus Lifesciences Ltd के स्‍टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. इसके प्रति शेयर के लिए टारगेट प्राइस 440 रुपये का रखा गया है. 17 अगस्त 2022 को इसके शेयर का भाव 399 रुपये रहा. निवेशकों को आज इस शेयर में निवेश करना चाहिए. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि इसमें 15 प्रतिशत तक का मुनाफा हो सकता है.



2.Astra Microwave Products Limited

Astra Microwave Products Limited
2/5

ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने Astra Microwave Products Limited के स्‍टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. इसके प्रति शेयर के लिए टारगेट प्राइस 366 रुपये का रखा गया है. 17 अगस्त 2022 को इसके शेयर का भाव 284 रुपये रहा. निवेशकों को इस शेयर में निवेश करना चाहिए. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि इसमें 29 प्रतिशत तक का मुनाफा हो सकता है.



3.Lumax Auto Technologies Ltd

Lumax Auto Technologies Ltd
3/5

ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने Lumax Auto Technologies Ltd के स्‍टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. इसके प्रति शेयर के लिए टारगेट प्राइस 268 रुपये का रखा गया है. 17 अगस्त 2022 को इसके शेयर का भाव 236.50 रुपये रहा. निवेशकों को आज इस शेयर में निवेश करना चाहिए. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि इसमें 15 प्रतिशत तक का मुनाफा हो सकता है.



4.Greaves Cotton Ltd

Greaves Cotton Ltd
4/5

ब्रोकरेज फर्म Edelweiss Securities ने Greaves Cotton Ltd के शेयर में निवेशकों को निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज फर्म ने इसके लिए प्रति शेयर टारगेट प्राइस 224 रुपये रखा है. 17 अगस्त 2022 को शेयर का भाव 175 रुपये रहा. अगर निवेशक इसमें निवेश करते हैं तो उन्हें लगभग 28 प्रतिशत का मुनाफा होगा.



5.Shriram Transport Finance Company

Shriram Transport Finance Company
5/5

ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने Shriram Transport Finance Company के स्‍टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. इसके प्रति शेयर के लिए टारगेट प्राइस 1,690 रुपये का रखा गया है. 17 अगस्त 2022 को इसके शेयर का भाव 1,355.20 रुपये रहा. निवेशकों को इस शेयर में निवेश करना चाहिए. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि इसमें 25 प्रतिशत तक का मुनाफा हो सकता है.

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार एक जोखिम भरा निवेश है. डीएनए हिंदी इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है. अपने एडवाइजर से सलाह लेने के बाद ही इसमें निवेश करें.)



LIVE COVERAGE