Stocks to Buy Today: इन स्टॉक्स में कमाई का है अच्छा मौका, देखें पूरी लिस्ट

शेयर बाजार में निवेश करने का यह सुनहरा मौका है. यहां हम कुछ शानदार शेयर के नाम बता रहे हैं जो निवेशकों को 24 प्रतिशत तक का मुनाफा दे साकते हैं.

ग्लोबल मार्केट में तेजी की वजह से भारतीय बाजार में भी तेजी की शुरुआत हो चुकी है. लगातार चौथे ट्रेडिंग सेशन में बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. दरअसल महंगाई बढ़ने और ब्याज दरों में इजाफा होने की वजह से बाजार पर असर पड़ा है. एक्सपर्ट्स की मानें तो अब मार्केट में तेजी बनी रहेगी. एक्सपर्ट्स ने यहां अपने कुछ पसंदीदा स्टॉक्स के बारे में बताया है जिनसे निवेशकों को 24 प्रतिशत तक का मुनाफा हो सकता है.

MedPlus Health Services Ltd

ब्रोकरेज फर्म ने MedPlus Health Services Ltd के स्‍टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. इसके प्रति शेयर के लिए टारगेट प्राइस 905 रुपये का रखा गया है. 1 अगस्त 2022 को इसके शेयर का भाव 747 रुपये रहा. निवेशकों को आज इस शेयर में निवेश करना चाहिए. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि इसमें 16 प्रतिशत तक का मुनाफा हो सकता है.

Intellect Design Arena Ltd

ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने Intellect Design Arena Ltd के स्‍टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. इसके प्रति शेयर के लिए टारगेट प्राइस 780 रुपये का रखा गया है. 1 अगस्त 2022 को इसके शेयर का भाव 635.50 रुपये रहा. निवेशकों को आज इस शेयर में निवेश करना चाहिए. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि इसमें 24 प्रतिशत तक का मुनाफा हो सकता है.

V Guard Industries

ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने V Guard Industries के शेयर में निवेशकों को निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज फर्म ने इसके लिए प्रति शेयर टारगेट प्राइस 227 रुपये रखा है. 1 अगस्त 2022 को शेयर का भाव 232.65 रुपये रहा. अगर निवेशक इसमें निवेश करते हैं तो उन्हें लगभग 23 प्रतिशत का मुनाफा होगा.

Shriram Transport Finance Company

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने Shriram Transport Finance Company के स्‍टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. इसके प्रति शेयर के लिए टारगेट प्राइस 1690 रुपये का रखा गया है. 1 अगस्त 2022 को इसके शेयर का भाव 1,375.75 रुपये रहा. निवेशकों को आज इस शेयर में निवेश करना चाहिए. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि इसमें 22 प्रतिशत तक का मुनाफा हो सकता है.

TTK Prestige Limited

ब्रोकरेज फर्म Anandrathi ने TTK Prestige के स्टॉक में निवेशकों को निवेश की सलाह दी है.  ब्रोकरेज फर्म ने इसके लिए प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1,137 रुपये रखा है. 1 अगस्त 2022 को शेयर का भाव 898 रुपये रहा. अगर निवेशक इसमें निवेश करते हैं तो उन्हें लगभग 27 प्रतिशत का मुनाफा होगा.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार एक जोखिम भरा निवेश है. डीएनए हिंदी इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है. अपने एडवाइजर से सलाह लेने के बाद ही इसमें निवेश करें.)