Stocks to Buy Today : ये शेयर करवा सकते हैं मुनाफा, आज ही करें निवेश
Share Market में लगातार वोलाटिलिटी देखने को मिल रही है. इस बीच बाजार में कुछ स्टॉक्स निवेशकों की अच्छी कमाई करवा रही हैं. यहां हम कुछ स्टॉक्स के नाम बता रहे हैं जिनमें निवेश करके आप भी 60 प्रतिशत तक का मुनाफा कमा सकते हैं.
ब्रोकरेज फर्म AnandRathi ने Astral Ltd के स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. इसके प्रति शेयर के लिए टारगेट प्राइस 2,605 रुपये का रखा गया है. 26 अगस्त 2022 को इसके शेयर का भाव 2,125.10 रुपये रहा. निवेशकों को इस शेयर में निवेश करना चाहिए. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि इसमें 27 प्रतिशत तक का मुनाफा हो सकता है.
2
ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने Titan Company Ltd के स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. इसके प्रति शेयर के लिए टारगेट प्राइस 2900 रुपये का रखा गया है. 25 अगस्त 2022 को इसके शेयर का भाव 2,542.40 रुपये रहा. निवेशकों को आज इस शेयर में निवेश करना चाहिए. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि इसमें 16 प्रतिशत तक का मुनाफा हो सकता है.
3
ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने Gujarat Mineral Development Corpn Ltd GMDC के स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. इसके प्रति शेयर के लिए टारगेट प्राइस 230 रुपये का रखा गया है. 26 अगस्त 2022 को इसके शेयर का भाव 167.40 रुपये रहा. निवेशकों को इस शेयर में निवेश करना चाहिए. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि इसमें 36 प्रतिशत तक का मुनाफा हो सकता है.
4
ब्रोकरेज फर्म ANTIQUE ने Kirloskar Oil Engines Ltd के शेयर में निवेशकों को निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज फर्म ने इसके लिए प्रति शेयर टारगेट प्राइस 295 रुपये रखा है. 26 अगस्त 2022 को शेयर का भाव 218.90 रुपये रहा. अगर निवेशक इसमें निवेश करते हैं तो उन्हें लगभग 60 प्रतिशत का मुनाफा होगा.
5
ब्रोकरेज फर्म BNP Paribas ने Aurobindo Pharma Ltd के स्टॉक में निवेशकों को निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज फर्म ने इसके लिए प्रति शेयर टारगेट प्राइस 700 रुपये रखा है. 26 अगस्त 2022 को शेयर का भाव 552.95 रुपये रहा. अगर निवेशक इसमें निवेश करते हैं तो उन्हें लगभग 24 प्रतिशत का मुनाफा होगा.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार एक जोखिम भरा निवेश है. डीएनए हिंदी इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है. अपने एडवाइजर से सलाह लेने के बाद ही इसमें निवेश करें.)