Stocks to Buy Today: इन स्टॉक्स में हो सकता है 33% का मुनाफा, देखें पूरी लिस्ट

शेयर बाजार में अगर आप निवेश करने के लिए सोच रहे हैं और आपको समझ नहीं आ रहा है कि किस शेयर में निवेश करना है तो यहां दिए गए स्टॉक्स में से आप किसी भी शेयर का चुनाव कर सकते हैं.

भारतीय बाजार में फिर से विदेशी निवेशकों की वापसी होने लगी है. शेयर बाजार के लगातार टूटने के बाद अब इसमें बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. दरअसल महंगाई बढ़ने और ब्याज दरों में इजाफा होने की वजह से बाजार पर असर पड़ा है. एक्सपर्ट्स की मानें तो अब मार्केट में तेजी बनी रहेगी. एक्सपर्ट्स ने यहां अपने कुछ पसंदीदा स्टॉक्स के बारे में बताया है जिनसे निवेशकों को 33 प्रतिशत तक का मुनाफा हो सकता है.

MAS Financial Services Ltd

ब्रोकरेज फर्म Axis Securities ने MAS Financial Ltd के स्‍टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. इसके प्रति शेयर के लिए टारगेट प्राइस 775 रुपये का रखा गया है. 8 अगस्त 2022 को इसके शेयर का भाव 624.50 रुपये रहा. निवेशकों को इस शेयर में निवेश करना चाहिए. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि इसमें 33 प्रतिशत तक का मुनाफा हो सकता है.

Persistent Systems Ltd

ब्रोकरेज फर्म Axis Securities ने Persistent Systems Ltd के स्‍टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. इसके प्रति शेयर के लिए टारगेट प्राइस 4,200 रुपये का रखा गया है. 8 अगस्त 2022 को इसके शेयर का भाव 3,760 रुपये रहा. निवेशकों को आज इस शेयर में निवेश करना चाहिए. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि इसमें 16 प्रतिशत तक का मुनाफा हो सकता है.

Intellect Design Arena Ltd

ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने Intellect Design Arena Ltd के स्‍टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. इसके प्रति शेयर के लिए टारगेट प्राइस 780 रुपये का रखा गया है. 8 अगस्त 2022 को इसके शेयर का भाव 614.75 रुपये रहा. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि इसमें 28 प्रतिशत तक का मुनाफा हो सकता है.

Dixon Technologies (India) Ltd

ब्रोकरेज फर्म AnandRathi ने Dixon Technologies (India) Ltd के स्‍टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. इसके प्रति शेयर के लिए टारगेट प्राइस 4,582 रुपये का रखा गया है. 8 अगस्त 2022 को इसके शेयर का भाव 3,805.05 रुपये रहा. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि इसमें 21 प्रतिशत तक का मुनाफा हो सकता है.

Jubilant FoodWorks Ltd

ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने Jubilant FoodWorks Ltd के स्‍टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. इसके प्रति शेयर के लिए टारगेट प्राइस 720 रुपये का रखा गया है. 8 अगस्त 2022 को इसके शेयर का भाव 567.90 रुपये रहा. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि इसमें 27 प्रतिशत तक का मुनाफा हो सकता है.