Top 4 Gold Fund: इस फंड में करें निवेश, होगा अच्छा मुनाफा

अगर आप गोल्ड में निवेश करना पसंद करते हैं तो यहां हम आपको कुछ ऐसे विकल्प दे रहे हैं जिनमें निवेश करके आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

भारतीय निवेशक हमेशा से सोने में निवेश (Gold Investment) करने को सबसे अच्छा मानते हैं. ऐसे में आपको गोल्ड में निवेश का सबसे मुनाफे वाला तरीका पता होना चाहिए. अमूमन हम सभी गोल्ड के गहने खरीदते हैं और इसी को निवेश समझ लेते हैं. जबकि यह सही निवेश का तरीका नहीं है, इसमें बहुत ही कम मुनाफा होता है. ऐसे में आप गोल्ड फंड में निवेश करके अच्छा मुनाफा भुना सकते हैं. यहां हम आपको ऐसे ही 5 फंड के बारे में बताएंगे जिनमें कम निवेश से भी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

SBI Gold Fund

एसबीआई गोल्ड फंड ने भी अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है. मौजूदा समय में इसकी एनएवी 15.8866 रुपये है. इस फंड की एसेट साइज की बात करें तो वह 1,144 करोड़ रुपये है.  एक साल में इसने निवेशकों को 9.9 प्रतिशत, 3 साल में 16.7 प्रतिशत और 5 साल में 11.1 प्रतिशत का मुनाफा दिया है.

Nippon India Gold Savings Fund

निवेश के लिहाज से निप्पॉन इंडिया गोल्ड सेविंग्स फंड ने भी काफी मुनाफा दिया है. मौजूदा समय में इसकी एनएवी 20.9147 रुपये है. इस फंड की एसेट साइज की बात करें तो वह 1,449 करोड़ रुपये है. एक साल में इसने निवेशकों को 9.5 प्रतिशत, 3 साल में 16.3 प्रतिशत और 5 साल में 10.6 प्रतिशत का मुनाफा दिया है. 

Aditya Birla Sun Life Gold Fund

आदित्य बिड़ला सन लाइफ गोल्ड फंड में निवेशक निवेश कर सकते हैं. मौजूदा समय में इसकी एनएवी 15.8446 रुपये है. इस फंड की एसेट साइज की बात करें तो वह 267 करोड़ रुपये है. एक साल में इसने निवेशकों को 9.3 प्रतिशत, 3 साल में 16 प्रतिशत और 5 साल में 10.4 प्रतिशत का मुनाफा दिया है.

Axis Gold Fund

एक्सिस गोल्ड फंड में निवेशक निवेश कर सकते हैं. मौजूदा समय में इसकी एनएवी 15.9246 रुपये है. इस फंड की एसेट साइज की बात करें तो वह 259 करोड़ रुपये है. एक साल में इसने निवेशकों को 9.9 प्रतिशत, 3 साल में 16.8 प्रतिशत और 5 साल में 10.8 प्रतिशत का मुनाफा दिया है.