डीएनए हिंदी: केंद्रीय कर्मचारियों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. 1 जुलाई से केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा होने जा रहा है. मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार 1 जुलाई से महंगाई भत्ते (DA Hike) में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सकता है. आइए जानते हैं कि इसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी कितनी बढ़ेगी.
DA में बढ़ोतरी
AICPI के आंकड़ों पर डीए में बढ़ोतरी निर्भर करती है. मार्च 2022 में AICPI के सूचकांक में उछाल देखने को मिला है. इसके बाद यह आंकलन लगाया जा रहा है कि सरकार 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ा सकती है. अगर इसपर सरकार मुहर लगाती है तो कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 34 प्रतिशत से बढ़कर 39 प्रतिशत हो सकती है. ऐसा होने पर केन्द्रीय कर्मचारियों की सैलरी में 27 हजार से ज्यादा की वृद्धि हो सकती है.
AICPI सूचकांक में बढ़ोतरी
जनवरी और फरवरी में AICPI सूचकांक में गिरावट दर्ज की गई लेकिन इसके बाद इसके आंकड़ों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जनवरी में AICPI सूचकांक का आंकड़ा 125.1, फरवरी में 125 और मार्च में यह बढ़कर 126 पर आ गया. अप्रैल में भी यह आंकड़ा 127.7 पर आ गया और इसमें 1.35 प्रतिशत की वृद्धि हुई. यानी अब अगर मई और जून का आंकड़ा 127 के पार जाता है तो DA में 5 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है.
कितनी बढ़ जाएगी सैलरी
अगर महंगाई भत्ता 5 प्रतिशत बढ़ाई जाती है तो केंद्रीय कर्मचारियों का DA 39 प्रतिशत हो जाएगा. आइए जानते हैं मैक्सिमम और मिनिमम बेसिक सैलरी में कितनी वृद्धि होगी.
मैक्सिमम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56,900 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (39%) 22,191 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (34%) 19,346 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 21,622-19,346 = 2,845 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 2,845X12= 34,140 रुपये
मिनिमम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (39%) 7,020 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (34%) 6120 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 7020-6120 = 900रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 900 X12= 10, 800 रुपये
यह भी पढ़ें:
Dollar Vs Rupee : 75 सालों में अब तक 19 गुना बढ़ा डॉलर, Indian Currency में इतनी गिरावट हुई दर्ज
.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.