डीएनए हिंदी: सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA Hike) साल में दो बार बढ़ाया जाता है. कितना बढ़ेगा डीए, यह एआईसीपीआई इंडेक्स पर निर्भर करता है. दुनिया भर के कई देश महंगाई की समस्या से जूझ रहे हैं. देश में महंगाई को लेकर आरबीआई ने आशंका जताई है कि आने वाले समय में महंगाई और बढ़ सकती है. यही वजह है कि आरबीआई (RBI) इस बार नवंबर में समय से पहले मौद्रिक नीति करने जा रहा है. लेकिन अगर महंगाई से अलग बात करें तो आने वाले समय में अच्छा महंगाई भत्ता बढ़ाना आसान है.
महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की संभावना
सितंबर के आखिरी हफ्ते में महंगाई भत्ते (DA Hike) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा की गई है. इसे 1 जुलाई 2022 से लागू किया गया है. डीए में अगला संशोधन जनवरी 2023 से होगा. जानकारों का कहना है कि महंगाई की स्थिति को देखते हुए आने वाले दिनों में महंगाई भत्ते में फिर से 4 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है. उम्मीद है कि जनवरी में महंगाई भत्ता बढ़कर 42 फीसदी हो जाएगा.
महंगाई भत्ता 2016 में घटाकर जीरो कर दिया गया है
महंगाई भत्ते का नियम है कि 50 फीसदी तक पहुंचते ही इसे घटाकर जीरो कर दिया जाएगा. जब 2016 में 7वां वेतन आयोग लागू हुआ तो महंगाई भत्ता शून्य कर दिया गया था. कर्मचारियों को भत्ते के रूप में मिलने वाली राशि 50 प्रतिशत के हिसाब से मूल वेतन में जोड़ दी जाएगी. उदाहरण के लिए, यदि मूल वेतन 18,000 रुपये है, तो उसे 9,000 रुपये का 50 प्रतिशत डीए मिलेगा. लेकिन 50 प्रतिशत के बाद, इसे मूल वेतन में जोड़कर, महंगाई भत्ता फिर से शून्य हो जाएगा.
2016 में किया गया यह काम
जानकारों का यह भी कहना है कि नियम यह है कि कर्मचारियों को मिलने वाला पूरा डीए मूल वेतन में जोड़ा जाए. लेकिन ऐसा करने में कई बार आर्थिक स्थिति आड़े आ जाती है. हालांकि, यह 2016 में किया गया था. वर्ष 2006 में, जब 6 वां वेतनमान लागू किया गया था, तब पांचवें वेतनमान में दिसंबर तक 187 प्रतिशत डीए मिल रहा था. पूरे डीए को मूल वेतन में मिला दिया गया.
3 फीसदी एचआरए भी बढ़ेगा
हाउस रेंट अलाउंस (HRA) में अगला संशोधन भी 3 प्रतिशत का होगा. एचआरए को मौजूदा अधिकतम 27 प्रतिशत दर से बढ़ाकर 30 प्रतिशत किया जाएगा. लेकिन, यह तभी संभव है जब महंगाई भत्ता (DA) 50% से अधिक हो। मेमोरेंडम के मुताबिक अगर डीए 50 फीसदी को पार करता है तो एचआरए 30 फीसदी, 20 फीसदी और 10 फीसदी हो जाएगा. हाउस रेंट अलाउंस (HRA) की श्रेणी X, Y और Z श्रेणी के शहरों के अनुसार है.
X कैटेगरी में आने वाले केंद्रीय कर्मचारी को मिल रहा है 27% HRA, 50% DA तो 30% होगा. वहीं, Y श्रेणी के लोगों के लिए यह 18 प्रतिशत से बढ़कर 20 प्रतिशत हो जाएगा. Z श्रेणी के लोगों के लिए यह 9 प्रतिशत से बढ़कर 10 प्रतिशत हो जाएगा.
यह भी पढ़ें:
SIP Tricks: बेहतर रिटर्न के लिए जानिए म्यूचुअल फंड में निवेश के ये 3 SIP फॉर्मूले
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.