Aadhaar Card Alert! OTP नहीं आ रहा है तो हो जाएं सावधान, हो सकते हैं जालसाजी के शिकार

नेहा दुबे | Updated:Sep 03, 2022, 12:39 PM IST

Aaadhar Card

Aadhar Card का इस्तेमाल करते समय कई स्थानों पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी मिलता है. उस ओटीपी के जरिएआगे की प्रक्रिया शुरू की जाती है. हालांकि अपना OTP किसी के भी साथ शेयर नहीं करें.

डीएनए हिंदी: आधार कार्ड (Aadhar card) इस समय हमारे लिए एक बहुत ही जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है. पहचान पत्र के साथ-साथ पहचान पत्र के अलावा कई सरकारी और निजी विभागों में इसे एक डॉक्यूमेंट के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है. यह न केवल पर्सनल डिटेल है बल्कि इसमें हमारी बायोमेट्रिक जानकारी भी शामिल है. जैसे-जैसे आधार कार्ड का महत्व बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे इसके दुरुपयोग का खतरा भी बढ़ता जा रहा है.

सबके साथ ओटीपी (OTP) को शेयर नहीं करें

 

 

 

आधार सेंटर में जाकर मोबाइल नंबर से लिंक करें

फोन नंबर को लिंक करने के लिए आपको आधार सुधार फॉर्म दिया जाएगा. इसमें सही जानकारी दें. पूरी तरह से भरे हुए फॉर्म को 25 रुपये के शुल्क के साथ अधिकारी को जमा करें. फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको एक स्लिप दी जाएगी. इस पर्ची में अपडेट रिक्वेस्ट नंबर होगी. इस रिक्वेस्ट नंबर से आप चेक कर सकते हैं कि नया मोबाइल नंबर आपके आधार से लिंक है या नहीं. आपका आधार कुछ ही दिनों में नए मोबाइल नंबर से जुड़ जाएगा.

यह भी पढ़ें:  GDP Growth: भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, ब्रिटेन को छोड़ा पीछे

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

aadhar card big fraud Aadhar Card aadhar card crime aadhar card fraud alert