डीएनए हिंदी: आधार कार्ड (Aadhar card) इस समय हमारे लिए एक बहुत ही जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है. पहचान पत्र के साथ-साथ पहचान पत्र के अलावा कई सरकारी और निजी विभागों में इसे एक डॉक्यूमेंट के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है. यह न केवल पर्सनल डिटेल है बल्कि इसमें हमारी बायोमेट्रिक जानकारी भी शामिल है. जैसे-जैसे आधार कार्ड का महत्व बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे इसके दुरुपयोग का खतरा भी बढ़ता जा रहा है.
सबके साथ ओटीपी (OTP) को शेयर नहीं करें
- कई जगहों पर आधार कार्ड का उपयोग करते समय पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी (OTP) प्राप्त होता है. उस ओटीपी के जरिए ही आगे की प्रक्रिया शुरू की जाती है. बता दें कि ओटीपी बहुत जरूरी है आप इसे सभी के साथ साझा नहीं कर सकते हैं. आपकी थोड़ी सी लापरवाही बहुत महंगी साबित हो सकती है. अगर आप आधार का इस्तेमाल कर रहे हैं और आपको ओटीपी नहीं मिल रहा है तो आप अलर्ट हो जाएं. आपको सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि आपके आधार का दुरुपयोग हो सकता है जो आगे चलकर आपको बड़ी परेशानी में डाल सकता है.
- ऐसे चेक करें आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल हो रहा है या नहीं
- सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. इसके बाद आधार सर्विसेज में जाकर आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री को सेलेक्ट करें.
- इसके बाद आपको अपना आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड डालना होगा. अब आपको ड्रॉप-डाउन मेन्यू से Generate OTP को चुनना होगा.
- ओटीपी डालने के बाद आप अपना आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री देख पाएंगे.
- ध्यान दें कि इस प्रक्रिया का उपयोग तभी किया जा सकता है जब आपका फोन नंबर आपके आधार कार्ड से जुड़ा हो.
- यदि आपका फोन नंबर आपके आधार से लिंक नहीं है तो आप UIDAI की आपातकालीन हॉटलाइन 1947 पर कॉल करके शिकायत कर सकते हैं. सहायता के लिए आप help@uidai.gov.in पर भी संपर्क कर सकते हैं.
आधार सेंटर में जाकर मोबाइल नंबर से लिंक करें
फोन नंबर को लिंक करने के लिए आपको आधार सुधार फॉर्म दिया जाएगा. इसमें सही जानकारी दें. पूरी तरह से भरे हुए फॉर्म को 25 रुपये के शुल्क के साथ अधिकारी को जमा करें. फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको एक स्लिप दी जाएगी. इस पर्ची में अपडेट रिक्वेस्ट नंबर होगी. इस रिक्वेस्ट नंबर से आप चेक कर सकते हैं कि नया मोबाइल नंबर आपके आधार से लिंक है या नहीं. आपका आधार कुछ ही दिनों में नए मोबाइल नंबर से जुड़ जाएगा.
यह भी पढ़ें:
GDP Growth: भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, ब्रिटेन को छोड़ा पीछे
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.