Aadhaar Card: इन स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपडेट करें अपनी जानकारी

Written By नेहा दुबे | Updated: May 14, 2022, 06:51 PM IST

आधार कार्ड

अगर आपके आधार कार्ड में कोई गलती है जिसे ठीक करना है तो इसे आप घर बैठे ही बहुत ही आसानी से ठीक कर सकते हैं.

डीएनए हिंदी: आधार कार्ड आज के समय में सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है. इसके बिना कोई भी काम होना मुश्किल है. सरकारी काम से लेकर पर्सनल काम तक हर जगह पर आधार कार्ड की जरूरत है. हालांकि कई बार लोग आधार कार्ड में गलती से अपनी गलत डिटेल्स भरवा देते हैं जिससे उन्हें समस्या होती है. अगर आपके आधार कार्ड में भी आपका नाम, पता, फोन नंबर, डेट ऑफ बर्थ गलत लिखा है तो जल्दी से इसे ठीक करवा लें. नहीं तो आप काफी परेशान हो सकते हैं.

बता दें कि अब आप mAadhaarApp के जरिए अपनी जानकारी में सुधार कर सकते हैं. गलत डिटेल्स को सही करने में मात्र कुछ समय जायेगा उसके बाद आसानी से आपकी डिटेल्स ठीक हो जाएंगी. यहां हम  आपको बताएंगे कि कैसे आप घर बैठे ही mAadhaarApp के जरिए अपनी डिटेल्स अपडेट कर सकते हैं.

ऐसे ठीक करें आधार में अपनी जानकारी
 

  • सबसे पहले प्ले स्टोर mAadhaar App डाउनलोड करें. इसके अलावा आप http://tinyurl.com/yx32kkeq पर भी क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं.
     
  • अब आप 'register my aadhar' पर क्लिक करके अपना आधार नंबर और फोन नंबर डालें.
     
  • अब आपके पास एक OTP आएगा.
     
  • OTP डालने के बाद आप  mAadhaar में लॉग इन कर सकते हैं.
     
  • अब आपको अपना आधार दिखाई देगा जहां पर आपका नाम और आधार नंबर की आखिरी चार डिजिट्स दिखाई देंगे.
     
  • अब आप My Aadhaar पर क्लिक करें.
     
  • अब Aadhaar Update पर क्लिक करके कैप्ट्चा डालें और रिक्वेस्ट ओटीपी के लिए क्लिक करें.
     
  • ओटीपी आ जाने के बाद अब आपके सामने अपडेट विंडो खुल जायेगा. यहां आपको जो कुछ भी अपडेट करना है आप कर सकते हैं. 
     
  • हर अपडेट के लिए आपसे 50 रुपये चार्ज किए जायेंगे.


गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

यह भी पढ़ें: 
Smart Investment करने के लिए सबसे पहले करें बचत, अपनाएं ये टिप्स