Ayushman Card: क्या होता है आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें योग्यता और कैसे मिलता है लाभ

नेहा दुबे | Updated:Dec 16, 2022, 06:07 PM IST

Ayushman Card Update

अगर आप आयुष्मान कार्ड का लाभ उठाना चाहते हैं तो यहां हम उससे जुड़ी हुई पूरी जानकारी दे रहे हैं जिसकी मदद से आप अपनी योग्यता और लाभ जान सकते हैं.

डीएनए हिंदी: Ayushman Card Yojana क्या है? किसके लिए शुरू हो गई है? भारत में गरीबों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने बहुत सी योजनाओं को लॉन्च किया है. उसी में से एक योजना है आयुष्मान कार्ड योजना. इस योजना में गरीबों के लिए मुफ्त राशन और मुफ्त में स्वास्थ्य लाभ जैसी सुविधाएं दी जाती है. बता दें कि 'आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मुख्यमंत्री योजना' का पहले आयुष्मान भारत योजना था जो कि अब बदल गया है. आइए इसकी योग्यता से लेकर इसपर मिलने वाले लाभ के बारे में जानते हैं:

क्या होता है आयुष्मान योजना?

सरकार ने आयुष्मान भारत योजना को साल 2018 में शुरू किया था. इस योजना से कुछ समय पहले राज्य सरकारों के जुड़ने की वजह से इसका नाम 'आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मुख्यमंत्री योजना' कर दिया गया. 

आयुष्मान योजना से मिलने वाले फायदे

आयुष्मान योजना के तहत आयुष्मान कार्ड धारकों लिस्टेड अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त में इलाज किया जाता है. यानी अगर आपने आयुष्मान योजना के तहत खुद को एनरोल किया है तो आपको 5 लाख तक की स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी वह भी बिलकुल मुफ्त. 

कैसे चेक करें योग्यता:

अगर आप आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते हैं तो सबसे पहले इसके लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर जाना होगा. अब यहां पर आपको 'Am I Eligible' पर क्लिक करके अपनी योग्यता चेक करनी होगी.

अब आपके फ़ोन पर OTP आएगा उसे भरने के बाद आपके स्क्रीन पर अपना राज्य चुनना होगा. अब दूसरे वाले में राशन कार्ड नंबर और अपना फोन नंबर डालकर सर्च करें.

यह भी पढ़ें:  Bank Account Close Application: बैंक खाता बंद करने से पहले जान लें ये नियम, नहीं तो हो सकती है बड़ी परेशानी

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Ayushman Card Changes in Ayushman Card ayushman card online apply ayushman card check