डीएनए हिंदी: फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में पैसा जमा करना आज भी सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है. एफडी के साथ आपको एक निश्चित अवधि के बाद गारंटीड रिटर्न मिलता है. हमारे सीनियर सिटीजन ग्राहक भी एफडी कराने में पीछे नहीं हैं. पिछले कुछ महीनों में आरबीआई ने रेपो रेट में लगातार 4 बार बढ़ोतरी की है. रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने एफडी दरों में बढ़ोतरी की है. इसी क्रम में डीसीबी बैंक (DCB Bank) भी अपने सामान्य ग्राहकों को 700 दिनों से लेकर 36 महीने की एफडी पर 7.50 फीसदी जबकि सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 8.25 फीसदी ब्याज दे रहा है.
ये बैंक सीनियर सिटीजन को 7 फीसदी से ज्यादा ब्याज दे रहे हैं
कई बड़े बैंक विशेष एफडी योजनाओं के तहत अपने ग्राहकों को अधिक ब्याज की पेशकश करते हैं. एचडीएफसी बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) जैसे बड़े बैंक अक्सर अपने ग्राहकों के लिए सीमित अवधि की एफडी योजनाएं लाते हैं, ताकि उनके ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा ब्याज मिल सके. कैथोलिक सीरियन बैंक (Catholic Syrian Bank), बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India), आरबीएल बैंक (RBL Bank) और सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank) जैसे कई बैंक अपने वरिष्ठ नागरिकों को क्रमशः 7.50%, 7.75%, 7.75% और 7.75% देते हैं.
इन बैंकों के स्पेशल FD प्लान पर मिलेगा 7.50% ब्याज
कई बड़े बैंक हैं जो सीमित अवधि की विशेष FD पर अपने वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों को 7.50% या उससे अधिक का ब्याज दे रहे हैं. इन बैंकों में केनरा बैंक (Canara Bank) की 666 दिन की एफडी, बंधन बैंक (Bandhan Bank) की 600 दिन की एफडी, फेडरल बैंक (Federal Bank) की 700 दिन की एफडी, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) की 700 दिन की एफडी, पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) की 600 दिन की एफडी, पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab National Bank) की 601 दिन की एफडी और यूनियन बैंक की एफडी शामिल हैं। 599 दिनों की विशेष FD योजना शामिल है। वहीं, इस खास FD प्लान के तहत इन बैंकों के आम ग्राहकों को 7% ब्याज मिल रहा है.
यह भी पढ़ें:
SBI Pension Holders: अब घर बैठे विडियो कॉल के जरिए जमा करें Life Certificate
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.