Bank Holidays: सितंबर के बचे हुए दिनों में 5 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट

Written By नेहा दुबे | Updated: Sep 13, 2022, 04:44 PM IST

Bank Holidays

Bank Closed: RBI प्रत्येक कैलेंडर वर्ष में बैंक अवकाश सूची जारी करता है. यहां यह जानना जरूरी है कि कई छुट्टियां राष्ट्रीय स्तर की होती हैं.

डीएनए हिंदी: सितंबर का आधा महीना बीतने में अब सिर्फ 2 दिन बाकि है. इस महीने में बैंकों में कुल 13 दिन का अवकाश रहेगा. इनमें से अब तक 8 छुट्टियां बीत चुकी हैं. अब इस महीने के बचे हुए दिनों में से देश के बैंकों में 5 दिन की छुट्टियां होंगी. इसलिए अगर आपको भी आने वाले दिनों में किसी जरूरी काम से बैंक जाना है तो बैंक की छुट्टी की जानकारी जरूर लें.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) प्रत्येक कैलेंडर वर्ष में बैंक छुट्टियों की सूची जारी करता है. यहां यह जानना जरूरी है कि कई छुट्टियां राष्ट्रीय स्तर की होती हैं. उस दिन देश भर के बैंक बंद रहते हैं. वहीं कुछ छुट्टियां स्थानीय या क्षेत्रीय होती हैं. उन दिनों केवल कुछ राज्यों में बैंक शाखाएं बंद रहती हैं. विभिन्न राज्यों और क्षेत्रों के लिए छुट्टियों की सूची भी अलग है.

ऑनलाइन सेवाओं के होने की वजह से समस्या नहीं 

वर्तमान में बैंकों की अधिकांश सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध हैं. मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking) और नेट बैंकिंग (Net Banking) ने ग्राहकों की कई समस्याओं को कम किया है. यही वजह है कि अब बैंक बंद होने पर भी पैसे ट्रांसफर करने समेत कई काम किए जा सकते हैं. लेकिन अभी भी कुछ ऐसे काम हैं जो बैंक शाखा में जाकर ही किए जाते हैं इसलिए बैंक बंद होने पर कई ग्राहकों के कुछ जरूरी काम अटक जाते हैं. जरूरी है कि प्रत्येक बैंक ग्राहक बैंक की छुट्टियों के बारे में जानकारी लेता रहे जिससे अगर उसके पास कोई महत्वपूर्ण बैंकिंग कार्य है तो वह छुट्टी के दिन से पहले उसका निपटान कर सके.

ये रही छुट्टियों की लिस्ट

  • 18 सितंबर, 2022- रविवार को बैंक बंद रहेंगे.
  • 21 सितंबर, 2022 - श्री नारायण गुरु समाधि दिवस के अवसर पर तिरुवनंतपुरम, कोच्चि में बैंक बंद रहेंगे.
  • 24 सितंबर, 2022- चौथे शनिवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा.
  • 25 सितंबर, 2022 - रविवार को साप्ताहिक अवकाश.
  • 26 सितंबर, 2022- नवरात्र की स्थापना पर जयपुर और इंफाल में बैंक अवकाश रहेगा.

यह भी पढ़ें:  Insurance Policy New Rule: अब अपने बीमा पॉलिसी में बदल सकेंगे एजेंट, IRDAI ला रहा नया नियम

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.