डीएनए हिंदी: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) प्रति दिन अपनी सेवा को आसान बनाता जा रहा है. इसी क्रम को जारी रखते हुए आधार कार्ड में अपडेट को लेकर यूआईडीएआई (UIDAI) की ओर से एक बड़ा अपडेट आया है. उपयोगकर्ता अब बिना किसी परेशानी के आधार कार्ड पर अपने पते अपडेट कर सकते हैं. उपयोगकर्ताओं को सहायक दस्तावेज के तौर पर निवास प्रमाण के रूप में अपना पता देना जरूरी है.
आधार कार्ड अपडेट प्रक्रिया में अब UIDAI ने क्या बदलाव किया है?
यूआईडीएआई (UIDAI) ने एड्रेस अपडेट प्रक्रिया को पहले से काफी सरल बनाया है. निवास प्रमाण की मांग के अलावा यूआईडीएआई (UIDAI) के अधिकारी आवेदक के पते का सत्यापन स्वयं करेंगे. जरूरत पड़ने पर यूआईडीएआई के अधिकारी आवास पर भी जा सकते हैं. आइए जानते हैं आधार कार्ड में पता अपडेट करने की प्रक्रिया.
आधार कार्ड में पता अपडेट करने की प्रक्रिया:
- यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं.
- 'माई आधार' मेन्यू में जाएं और 'अपडेट योर आधार' ऑप्शन पर क्लिक करें.
- फिर 'अपडेट जनसांख्यिकी डेटा ऑनलाइन' विकल्प पर क्लिक करें.
- क्लिक करने के बाद सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल का नया इंटरफेस खुल जाएगा.
- इसके बाद 'आधार अपडेट करने के लिए आगे बढ़ें' विकल्प पर क्लिक करें.
- अपना आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड डालें.
- 'सेंड ओटीपी' ऑप्शन पर क्लिक करें. आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा.
- अपना ओटीपी सत्यापित करें और 'अपडेट डेमोग्राफिक्स डेटा' पर क्लिक करें.
- अब 'एड्रेस' ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अपना नया पता दर्ज करें और पूरक दस्तावेज की स्कैन कॉपी अपलोड करें.
- 'आगे बढ़ें' विकल्प पर क्लिक करें.
- आपके द्वारा भरी गई सभी जानकारियों की जांच करें.
- अब पेमेंट सेक्शन खुल जाएगा. यहां आपको 50 रुपये का भुगतान करना होगा.
- आपको एक नया ओटीपी मिलेगा जिसे वेरीफाई करना होगा.
- आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें.
आपको एक URN नंबर मिलेगा जिसके जरिए आप अपडेट स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं. इन चरणों का पालन करके आप अपने आधार कार्ड पर अपना पता अपडेट कर लेंगे.
यह भी पढ़ें:
NEET UG 2022: NEET की परीक्षा देने वाली महिलाओं को OYO दे रहा 60% की छूट, पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों (Latest News) पर अलग नज़रिया अब हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.