UAN Number Deactivate: ऐसे करें पुराने UAN को डीएक्टिवेट, बेहद आसान है तरीका

Written By नेहा दुबे | Updated: Oct 25, 2022, 05:58 PM IST

UAN Deactivation

कई बार लोग अपने पुराने PF Account से पैसे निकालकर नया पीएफ खाता खुलवाते हैं. इस तरह उनके दो UAN नंबर जेनरेट हो जाते हैं.

डीएनए हिंदी: प्राइवेट जॉब करने वाले लोग अक्सर अपनी ग्रोथ के लिए समय-समय पर संगठन बदलते रहते हैं. यह सभी नौकरीपेशा लोगों के लिए जरूरी है. एक बार पीएफ खाता खुल जाने के बाद खाता और उसका यूएएन (UAN) नंबर यानी यूनिवर्सल अकाउंट नंबर रिटायरमेंट तक एक समान रहता है. नौकरी बदलने पर आपकी नई कंपनी से भी उसी खाते में पैसा ट्रांसफर किया जाता है.

लेकिन कई बार जानकारी के अभाव में लोग अपने पुराने पीएफ से पैसे निकाल कर नई कंपनी में नया पीएफ खाता खुलवा लेते हैं. इस तरह उनके दो UAN नंबर जेनरेट हो जाते हैं. अगर आपने भी ऐसी गलती की है तो उसे तुरंत सुधार लें, नहीं तो आपके फंड प्रोसेस में दिक्कत आ सकती है. इस समस्या से बचने के लिए आपको पुराने पीएफ खाते के फंड को नए पीएफ खाते में ट्रांसफर करना होगा और पुराने यूएएन को निष्क्रिय करना होगा. पुराने UAN नंबर को डीएक्टिवेट करने का तरीका यहां जानें.

पुराने UAN नंबर को कैसे निष्क्रिय करें

  • डीएक्टिवेशन के लिए आपको सबसे पहले ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाना होगा.
  • अब अपना मौजूदा UAN नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें. इसके बाद वन मेंबर-वन ईपीएफ अकाउंट पर क्लिक करें.
  • अब आपको 'ऑनलाइन सर्विसेज' सेक्शन में जाना है और यहां 'रिक्वेस्ट फॉर ट्रांसफर अकाउंट' पर जाना है.
  • अपने पुराने पीएफ खाते से नए यूएएन से जुड़े पीएफ खाते में फंड ट्रांसफर करने के लिए यहां आवेदन करें.
  • इसके बाद EPFO ​​आपकी डिटेल्स वेरीफाई करने के बाद कई UAN का पता लगाता है.
  • सत्यापन पूरा होने के बाद, ईपीएफओ आपके सभी पुराने यूएएन को निष्क्रिय कर देता है और लिंक करता है
  • पीएफ खाते मौजूदा यूएएन के साथ उन यूएएन से जुड़े हुए हैं.
  • इसके बाद पीएफ खाताधारक को एसएमएस के जरिए जानकारी मिलती है और खाताधारक से पूछा जा सकता है कि नया यूएएन एक्टिव रखना है या नहीं.
  • इसके बाद आपके सभी पुराने पीएफ खातों में मौजूद धनराशि आपके नए यूएएन से जुड़े खाते में ट्रांसफर हो जाती है.

यह भी पढ़ें:  Bank Strike: 19 नवंबर को बैंकिंग सेवाएं होंगी प्रभावित, होगा देशव्यापी विरोध

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.