Post Office की इस स्‍कीम में रोज करें 150 रुपये डिपॉजिट, मैच्‍योरिटी पर मिलेंगे 20 लाख रुपये

नेहा दुबे | Updated:Jul 30, 2022, 01:18 PM IST

Post Office Public Provident Fund Scheme

Post Office Scheme PPF: अगर आप पोस्ट ऑफिस के पब्लिक प्रोविडेंट फंड में निवेश करते हैं तो महज 150 रुपये से आप 20 लाख रुपये का फंड तैयार कर सकते हैं.

डीएनए हिंदी: सरकार ने भारतीय निवेशकों को ध्यान में रखते हुए बहुत सी योजनाएं लॉन्च की हैं. इन योजनाओं में निवेश करने पर पैसा सुरक्षित भी रहता है और अच्छा रिटर्न भी मिलता है. पोस्ट ऑफिस (Post Office Schemes) की कई सारी ऐसी स्कीम हैं जिनमें आप निवेश करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. इसमें आप छोटी-छोटी बचत कर के अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.वर्तमान समय में लोगों को पोस्ट ऑफिस की कई योजनाएं काफी पसंद आ रही हैं.इसी में से एक योजना है पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Post Office Public Provident Fund Scheme) जिसमें आप रोजाना 150 रुपये का निवेश करके महज 20 साल में 20 लाख रुपये का फंड तैयार कर सकते हैं. इस स्कीम में निवेश करने पर किसी भी तरह का कोई रिस्क नहीं है.

रोज 150 रुपये का निवेश

अगर आप पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Post Office Public Provident Fund Scheme) में रोज 150 रुपये का निवेश करते हैं तो मंथली यह 4,500 रुपये होते हैं. इस तरह सालाना आपने 54,000 हजार रुपये का निवेश करते हैं. इस तरह अगर आप इसमें 20 साल के लिए निवेश करते हैं तो आपने कुल 10 लाख 80 हजार रुपये का निवेश किया. अब मैच्योरिटी पर आपको 20 लाख रुपये मिलेंगे. बता दें कि इस स्कीम में मैच्योरिटी पीरियड 15 साल का है. हालांकि आप इसे 5-5 साल के लिए दो बार बढ़ा सकते हैं. साथ ही आपको पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Post Office Public Provident Fund Scheme) पर टैक्स में रियायत भी मिलता है.

यहां जानिए पूरी कैलकुलेशन 

उदाहरण के लिए मान लीजिये आप 25 साल के हैं और आप पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Post Office Public Provident Fund Scheme) के इस स्कीम में रोजाना 150 रुपये का निवेश करना शुरू करते हैं तो 45 साल की उम्र तक आपके पास 20 लाख रुपये का फंड तैयार हो जाएगा.

यह भी पढ़ें:  5G Spectrum Auction : चौथे दिन मिलीं 1,49,855 करोड़ रुपये की बोलियां

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

India Post Services post office scheme Post Office PPF Account