EPFO Face Authentication: EPFO ने 73 लाख पेंशनभोगियों के लिए शुरू की नई सुविधा

Written By नेहा दुबे | Updated: Oct 18, 2022, 11:43 AM IST

EPFO Face Authentication

ईपीएफओ की नई सुविधा से उन पेंशनभोगियों को मदद मिलेगी जिन्हें बुढ़ापे के कारण अपने बायोमेट्रिक्स के मिलान में कठिनाई का सामना करना पड़ता है.

डीएनए हिंदी: रिटायरमेंट फंड बॉडी EPFO ​​ने 73 लाख पेंशनभोगियों के लिए नई सुविधा शुरू की है. अब पेंशनभोगी अपना डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र दाखिल करने के लिए फेस रिकग्निशन सुविधा की मदद ले सकते हैं. यह उन पेंशनभोगियों की मदद करेगा जिन्हें जीवन प्रमाण पत्र दाखिल करने के लिए वृद्धावस्था के कारण अपने बायोमेट्रिक्स (फिंगरप्रिंट और आईरिस) के मिलान में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.

पेंशनभोगी कहीं से भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. आपको बता दें कि पेंशन पाने के लिए हर साल जीवन प्रमाण पत्र दाखिल करना होता है. इसके जरिए जिंदा होने का सबूत दिया जाता है.

कैलकुलेटर की भी सुविधा-

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव (Union Labor and Employment Minister Bhupendra Yadav) ने पेंशनभोगियों के लिए प्रमाणीकरण तकनीक का सामना करने को हरी झंडी दे दी है. इसके साथ ही श्रम मंत्री ने पेंशन और कर्मचारी जमा से संबंधित बीमा योजना कैलकुलेटर भी लॉन्च किया है. इस कैलकुलेटर के माध्यम से पेंशनभोगियों और परिवार के सदस्यों को पेंशन के अलावा मृत्यु लाभ की ऑनलाइन गणना की सुविधा मिलेगी.

कर्मचारी-अधिकारी सद्भाव-

इसके साथ ही श्रम मंत्री ने ईपीएफओ की प्रशिक्षण नीति भी जारी की है. इसका उद्देश्य ईपीएफओ के अधिकारियों और कर्मचारियों को एक सक्षम, उत्तरदायी और भविष्य के लिए तैयार वातावरण में विकसित करना है. प्रशिक्षण नीति के तहत सालाना 14,000 कर्मियों को 8 दिनों के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा और कुल बजट वेतन बजट का 3% होगा.

साथ ही श्रम मंत्री ने कानूनी ढांचा दस्तावेज भी जारी किया ताकि ईपीएफओ को सक्षम और जिम्मेदार बनाया जा सके ताकि मुकदमेबाजी और उसका समयबद्ध तरीके से निपटारा सुनिश्चित किया जा सके.

यह भी पढ़ें:  Retirement Planning: 60 के बाद तैयारी के लिए 3 बेहतरीन स्कीम हैं, मिलेगा दमदार रिटर्न
 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर