EPFO Members: ईपीएफ खाते में ऑनलाइन अपडेट करें मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और जन्मतिथि, जानिए कैसे

नेहा दुबे | Updated:Sep 02, 2022, 11:30 AM IST

EPFO

EPFO Alert: अगर आपका खाता EPFO में है और आपको अपने फोन नंबर, ईमेल आईडी और जन्मतिथि को बदलना है तो यहां हम कुछ तरीके बता रहे हैं.

डीएनए हिंदी: अगर आपका EPFO में खाता है और आपके पर्सनल डिटेल में कोई करेक्शन होता है तो उसे तुरंत कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) की जानकारी में ठीक कर लेना चाहिए. पर्सनल डिटेल का मतलब है मोबाइल नंबर (mobile number), ईमेल आईडी (email id) या मोबाइल नंबर (mobile number). अगर आप मोबाइल नंबर बदल रहे हैं तो उसे ईपीएफ में भी बदलना होगा क्योंकि ओटीपी दर्ज करने के लिए इसकी जरुरत होगी. इसी तरह आपको अपना नया ईमेल आईडी भी EPF में अपडेट करना जरूरी है.

ऐसे किसी भी अपडेट के लिए आपको EPFO ​​के मेंबर सर्विस पोर्टल पर जाना होगा. इस पोर्टल पर केवाईसी से जुड़ी जानकारी अपडेट की जाती है. EPFO का UAN KYC डिटेल में डालना होता है. ईपीएफओ में मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और जन्मतिथि अपग्रेड करना आसान है और इसके लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है. यह काम आप ऑनलाइन कर सकते हैं. जानिए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी कैसे अपडेट करें.


जन्म तिथि कैसे अपडेट करें


यह भी पढ़ें:  SBI Card ने लॉन्च किया 'cashback SBI Card', जानिए इसकी विशेषताएं

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

EPF EPF CALCULATE EPFO Interest Rate EPFO Investment EPFO rules Tax Rules on EPF