EPFO: चुटकियों में ट्रांसफर करें PF का पैसा, बस ये आसान टिप्स अपनाएं

Written By नेहा दुबे | Updated: May 10, 2022, 06:21 PM IST

EPFO

अगर आप किसी कंपनी में कर्मचारी हैं और आपको अपने पुराने PF अकाउंट से नए PF अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने हैं तो यहां हम इससे जुड़ी जानकारी बता रहे हैं.

डीएनए हिंदी: अगर आप सरकारी या प्राइवेट कमर्चारी हैं तो आपका EPFO अकाउंट जरुर होगा. हालांकि अगर प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं तो नई नौकरी पकड़ने पर आपके सामने पीएफ अकाउंट से जुड़े दो आप्शन हैं. आप चाहें तो पाने PF अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं या फिर चाहें तो नए PF अकाउंट में अपनी जमा राशि ट्रांसफर करवा सकते हैं. घर बैठे आप PF का पैसा आसानी से एक खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं. इस प्रक्रिया को करने के लिए खाताधारक का UAN एक्टिवेट होना चाहिए. यहां हम आपको बताएंगे कि कैसे आप आसानी से एक खाते से दूसरे खाते में PF का पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं. 

ऑनलाइन PF ट्रांसफर के लिए ऐसे करें अप्लाई

  • सबसे पहले UAN के ऑफिशियल वेबसाइट https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface पर जाएं.
     
  • अब अपने UAN के साथ लॉग इन करें. 
     
  • ऑनलाइन सर्विस के लिए वन मेंबर वन EPF पर क्लिक करें.
     
  • अब अपने मौजूदा कंपनी से जुड़ी जानकारी और PF खाते को वेरिफाई करें.
     
  • अब गेट डिटेल्स पर क्लिक करें जिसके बाद आपको पिछली नियुक्ति की PF अकाउंट डिटेल्स दिखाई पड़ेगी.
     
  • अब आपको पिछली या मौजूदा कंपनी में से किसी एक चुनना होगा. किसी एक को चुनकर मेंबर ID या UAN भरें.
     
  • अब गेट OTP के आप्शन पर क्लिक करें. 
     
  • आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक OTP आएगा जिसे भरने के बाद सबमिट का बटन दबाना होगा.
     

बंद हो सकता है आपका EPF अकाउंट

अगर आपकी पुरानी कंपनी बंद हो गई है और आपने नई कंपनी के PF अकाउंट में पैसा नहीं ट्रांसफर किया है. इसके अलावा अगर 36 महीनों तक उस PF अकाउंट में किसी तरह का कोई ट्रांजेक्शन (Transaction) नहीं किया गया है तो 3 साल बाद यह अकाउंट अपने आप बंद हो जाएगा. साथ ही EPF के इनएक्‍टिव अकाउंट से जुड़ जाएगा जिसकी वजह से PF अकाउंट से पैसे निकालने में परेशानी हो सकती है. हालांकि आपके इनएक्‍टिव अकाउंट पर भी ब्याज मिलता रहेगा. साथ ही 7 साल तक इनएक्‍टिव अकाउंट रहने पर जमा पैसे अपे आप सीनियर सिटीजन वेलफेयर फंड में डाल दिया जाएगा.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

यह भी पढ़ें:  SBI ने ग्राहकों को दिया तोहफा, बढ़ गईं FD ब्याज दरें, यहां जानें पूरी डिटेल