डीएनए हिंदी: बहुत से लोगों के खातों में पीएफ के ब्याज की रकम आ चुकी है . हालांकि अगर आपके खाते में पीएफ के ब्याज की रकम नहीं आई है? तो यह खबर आपके लिए है. बता दें कि EPFO यानी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने इस पर जानकारी दी है कि आखिर आपके खाते में ये रकम क्यों नहीं दिख रही है. फिलहाल वित्त मंत्रालय ने इस विषय पर सफाई पेश की है.
तकनीक को ठहराया जिम्मेदार
वित्त मंत्रालय ने EPFO को लेकर एक ट्वीट किया जिसमें तकनीक को इसका जिम्मेदार बताया गया है. मंत्रालय ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि पीएफ बचत पर टैक्सेशन लॉ में बदलाव की वजह से 'सॉफ्टवेयर अपग्रेड' होने के कारण ग्राहक EPFO पर ब्याज क्रेडिट नहीं देख पा रहे हैं. मंत्रालय ने ट्वीट कर जानकारी दी कि, 'किसी भी ग्राहक के लिए ब्याज का कोई नुकसान नहीं हुआ है. ब्याज सभी ईपीएफ ग्राहकों के खातों में जमा किया जा रहा है. हालांकि, यह ईपीएफओ द्वारा लागू किए जा रहे एक सॉफ्टवेयर अपग्रेड के मद्देनजर दिखाई नहीं दे रहा है.'
दरअसल वित्त मंत्रालय ने यह स्पष्टीकरण इंफोसिस टेक्नोलॉजीज के पूर्व निदेशक मोहनदास पई के एक ट्वीट के जवाब में दिया है. मंत्रालय ने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'सभी निवर्तमान ग्राहकों के लिए निपटान की मांग करने वाले और निकासी की मांग करने वाले ग्राहकों को ब्याज सहित भुगतान किया जा रहा है.'
मोहनदास पई ने किया ट्वीट
दरअसल, इससे पहले मोहनदास पई ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman), प्रधानमंत्री कार्यालय और पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को टैग करते हुए ट्वीट किया है, "प्रिय ईपीएफओ, मेरा ब्याज कहां है?
कितना मिल रहा ब्याज
मालूम हो कि सरकार की तरफ से दी जानकारी के मुताबिक ईपीएफ सब्सक्राइबर्स को उनके रिटायरमेंट सेविंग अकाउंट्स में 2021-22 के लिए 8.1 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी. वहीं इससे पहले इस साल मार्च में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने 2020-21 में ईपीएफ जमा पर दिए जा रहे 8.5 प्रतिशत ब्याज दर को कम करके 2021-22 के लिए 8.1 प्रतिशत का ब्याज करने का फैसला लिया था.
यह भी पढ़ें:
NPS Tax Exemption: एनपीएस में योगदान पर मिलेगी इनकम टैक्स पर छूट, जानिए कैसे?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.