डीएनए हिंदी: फाइनेंस कंपनी कैशे (CASHe) ने व्हाट्सएप बिजनेस (WhatsApp business) के यूजर्स के लिए एक अनूठी क्रेडिट सुविधा शुरू की है. इस सुविधा से व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट होल्डर सिर्फ 30 सेकंड में लोन ले सकते हैं. इसकी खास बात यह है कि लोन लेने के लिए किसी डॉक्यूमेंट की जरुरत नहीं होगी. एक लोन एप्लिकेंट को फॉर्म भरने की भी जरुरत नहीं होगी. साथ ही, लोन ऑफ़र का लाभ उठाने के लिए किसी विशेष एप्लिकेशन को डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है.
WhatsApp-CASHe से तुरंत कैसे लोन पाएं
- यूजर को व्हाट्सएप चैट बॉक्स पर HI टाइप करना होगा और 8097553191 पर टेक्स्ट भेजना होगा. इस स्टेप को फॉलो करने के बाद यूजर को प्री-अप्रूव्ड अमाउंट मिल जाएगा.
- यह एआई-पावर्ड क्रेडिट लाइन सुविधा है. इस सुविधा का 24*7 लाभ उठाया जा सकता है. हालांकि, केवल वेतनभोगी ग्राहक ही इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं.
- इस सुविधा के लिए भौतिक KYC जांच की जरुरत नहीं है. पूरी वेरिफिकेशन प्रक्रिया इलेक्ट्रॉनिक तौर पर पूरी की जाएगी इसके बाद सिस्टम क्रेडिट लाइन की राशि तय करेगा.
मालूम हो कि भारत में व्हाट्सएप के लाखों यूजर्स हैं. फेसबुक की यह कंपनी कस्टमर्स को एक-दूसरे को पेमेंट करने की भी सुविधा देती है.
यह भी पढ़ें:
Cryptocurrency मार्केट में लौटी तेजी, जानिए यहां पूरी रेट लिस्ट
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.