Good News: इन 17 बैंकों के ग्राहकों को मिलेंगे 5-5 लाख रुपये, दिवाली से पहले मिलेगी खुशखबरी

नेहा दुबे | Updated:Aug 25, 2022, 02:05 PM IST

BANK

DICGC: इन 17 सहकारी बैंकों में से 8 महाराष्ट्र में, 4 उत्तर प्रदेश में, 2 कर्नाटक में और 1-1 नई दिल्ली, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में स्थित हैं. DICGC ने कहा कि पात्र जमाकर्ताओं को पहचान के वैध दस्तावेजों द्वारा अपने दावों का समर्थन करना होगा.

डीएनए हिंदी: अगर आपका पैसा इन 17 सहकारी बैंकों में जमा है तो आपके लिए खुशखबरी है. डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) अक्टूबर में महाराष्ट्र में 8 सहित 17 सहकारी बैंकों के पात्र जमाकर्ताओं को भुगतान करेगा. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इन 17 बैंकों की बिगड़ती वित्तीय स्थिति को देखते हुए जुलाई में जमाकर्ताओं द्वारा निकासी सहित कई प्रतिबंध लगाए थे.

DICGC कानून क्या है?

आपको बता दें कि RBI की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी DICGC 5 लाख रुपये तक की बैंक जमा राशि पर बीमा कवर प्रदान करती है. सरकार ने डीआईसीजीसी नियम इसलिए शुरू किया ताकि बैंकों के छोटे ग्राहकों को बैंकिंग प्रणाली पर भरोसा हो और पूरी सुरक्षा गारंटी के साथ खाते में पैसा जमा करें. डीआईसीजीसी द्वारा शुरू किया गया जमा बीमा स्थानीय क्षेत्र के बैंकों और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के साथ-साथ सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सहकारी बैंकों सहित सभी वाणिज्यिक बैंकों को कवर करता है.

वैध दस्तावेजों के साथ दावा करें

DICGC ने कहा कि पात्र जमाकर्ताओं को पहचान के वैध दस्तावेजों द्वारा अपने दावों का समर्थन करना होगा. इन 17 सहकारी बैंकों में से 8 महाराष्ट्र में, 4 उत्तर प्रदेश में, 2 कर्नाटक में और 1 नई दिल्ली, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में स्थित हैं.

इन बैंकों के जमाकर्ताओं को मिलेगा फंसा पैसा

महाराष्ट्र में कॉरपोरेट बैंकों में साहेबराव देशमुख सहकारी बैंक (Sahebrao Deshmukh Co-operative Bank), सांगली सहकारी बैंक (Sangli Sahakari Bank), रायगढ़ सहकारी बैंक (Raigad Sahakari Bank), नासिक जिला गिरना सहकारी बैंक (Nashik District Girna Sahakari Bank), नासिक जिला गिरना सहकारी बैंक (Nashik Zilla Girna Sahakari Bank), साईबाबा जनता सहकारी बैंक (Saibaba Janata Sahakari Bank), अंजनगांव सुरजी नगरी सहकारी बैंक (Anjangaon Surji Nagari Sahakari Bank), जयप्रकाश नारायण हैं। नागरी सहकारी बैंक (Jaiprakash Narayan Nagari Sahakari Bank) और करमाला अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक (Karmala Urban Co-operative Bank).

DICGC के मुताबिक उत्तर प्रदेश स्थित लखनऊ अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक (Lucknow Urban Co-operative Bank), अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक (सीतापुर) (Urban Co-operative Bank), नेशनल अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक (बहरीच) (National Urban Co-operative Bank) और यूनाइटेड इंडिया कंपनी को-ऑपरेटिव बैंक (United India Company Co-operative Bank) के पात्र जमाकर्ताओं को भुगतान किया गया था.  

यह भी पढ़ें:  LIC Jeevan Anand Policy: रोज 45 रुपये का करें निवेश और 25 लाख रुपये पाएं, जानिए पूरी पॉलिसी

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

DICGC Bank co-operative bank