Government Scheme: सरकार पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि, NSC और किसान विकास पत्र के लिए बढ़ा सकती है ब्याज दर

नेहा दुबे | Updated:Sep 01, 2022, 11:10 AM IST

Government Scheme

PPF Interest Rate: आरबीआई ने तीन बार रेपो रेट में 1.40 फीसदी की बढ़ोतरी की है. इसके बाद कई बैंकों ने FD और RD की ब्याज दर में बढ़ोतरी की है.

डीएनए हिंदी: अगर आप भी छोटी बचत योजनाओं पीपीएफ (PPF), सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana), एनपीएस (NPS) या किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) आदि में निवेश करते हैं तो यह खबर आपके लिए है. सूत्रों के मुताबिक सरकार सितंबर तिमाही में SSY और PPF की ब्याज दर में बदलाव करने की तैयारी कर रही है. इसका सीधा फायदा उन निवेशकों को होगा जो छोटी बचत योजना में निवेश करते हैं.

रेपो रेट में 1.40 फीसदी की बढ़ोतरी

रिकॉर्ड स्तर पर चल रही महंगाई को देखते हुए ब्याज दर में बढ़ोतरी के बीच बैंकों की ब्याज दर में पहले से ज्यादा ब्याज मिलने की उम्मीद है. सरकार की ओर से किए गए बदलाव 1 अक्टूबर से लागू हो जाएंगे. RBI ने रेपो रेट में तीन बार में 1.40 फीसदी की बढ़ोतरी की है. इसके बाद कई बैंकों ने FD और RD की ब्याज दर में बढ़ोतरी की है.

ब्याज दरों की समीक्षा की जाएगी

30 सितंबर को छोटी बचत योजना पर ब्याज दरों की समीक्षा 30 सितंबर को की जानी है. यह समीक्षा अक्टूबर से दिसंबर 2022 की तिमाही के लिए होनी है. इस बार सरकार की ओर से बचत योजनाओं पर ब्याज दर बढ़ने की उम्मीद है. लंबे समय से छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

क्यों बदलेगी ब्याज दर?

बैंक और आरबीआई दोनों सरकार की छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज बढ़ाने के पक्ष में हैं. आरबीआई मई से अब तक तीन बार रेपो रेट बढ़ा चुका है और फिलहाल यह 5.4% पर चल रहा है. आने वाले समय में इसमें 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है लेकिन सरकार की ओर से बचत योजनाओं में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ऐसे में पूरी संभावना है कि पीपीएफ और सुकन्या समृद्धि योजना पर भी रिटर्न बढ़ेगा.

हर तिमाही में ब्याज दरें संशोधित की जाती हैं

सरकार द्वारा हर तीन महीने में छोटी बचत योजनाओं पर मिलने वाले ब्याज की समीक्षा की जाती है. इस समीक्षा के दौरान ब्याज दर को बढ़ाने, घटाने या स्थिर रखने का निर्णय लिया जाता है. ये ब्याज दरें वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) द्वारा तय की जाती हैं.

जानिए किस बचत पर मिलता है कितना ब्याज

फिलहाल पीपीएफ पर 7.1% सालाना की दर से ब्याज मिलता है. वहीं सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) में निवेश करने वालों को 7.6% वार्षिक रिटर्न दिया जाता है. इसी तरह अगर नेशनल सेविंग रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट की बात करें तो इसमें 5.8% का रिटर्न मिलता है. किसान विकास पत्र पर ब्याज दर 6.9 प्रतिशत है.

यह भी पढ़ें:  7th Pay Commission: इस दिन बढ़ेगा DA, जानिए कितनी हो जायेगी सैलरी?

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

kisan vikas patra kisan vikas patra interest rate PPF ppf interest Sukanya Samriddhi Yojana