HDFC Bank New FD Rate: एचडीएफसी बैंक ने FD ब्याज दरों में की वृद्धि, निवेश पर होगा इतना फायदा

नेहा दुबे | Updated:Oct 13, 2022, 01:10 PM IST

HDFC Bank FD Rate

HDFC Bank FD Rate: एचडीएफसी बैंक ने एफडी पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है. नई ब्याज दरें 11 अक्टूबर 2022 से लागू हो गई हैं.

डीएनए हिंदी: RBI द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद बैंकों ने भी कर्ज की ब्याज दरों में बढ़ोतरी शुरू कर दी है. कर्ज पर ब्याज दर में बढ़ोतरी से जहां एक तरफ आम लोगों को झटका लगा है वहीं दूसरी तरफ बैंक जमाओं पर ब्याज दरें बढ़ने लगी हैं. इसी क्रम में एचडीएफसी बैंक ने भी अपने सावधि जमा यानी एफडी (Fixed Deposit) की दरों में 0.75 आधार अंकों की वृद्धि की है. नई दरें 11 अक्टूबर 2022 से प्रभावी हो गई हैं.

नई FD दरें

आपको बता दें कि एचडीएफसी बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है.

1. इसके तहत 7 से 29 दिन के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3 फीसदी ब्याज मिलेगा.
2. 30 से 60 दिन पर 3.50 फीसदी ब्याज मिलेगा.
3. 61 से 89 दिन पर 4 प्रतिशत ब्याज मिलेगा.
4. 90 से 6 महीने के लिए 4.25 फीसदी ब्याज मिलेगा.
5. 6 महीने 1 दिन से 9 महीने तक 5 फीसदी ब्याज मिलेगा.
6. 9 महीने से लेकर 1 साल से कम तक के लिए 5 फीसदी ब्याज मिलेगा.
7. 1 साल के लिए 5.70 फीसदी ब्याज मिलेगा.
8. 1 साल 1 दिन से 2 साल तक 5.70 फीसदी ब्याज मिलेगा.
9. 2 साल 1 दिन से 3 साल तक 5.80 फीसदी ब्याज मिलेगा.
10. 3 साल 1 दिन से 5 साल तक 6.10 फीसदी ब्याज मिलेगा.

एसबीआई और पोस्ट ऑफिस से ज्यादा ब्याज मिलेगा?

आपको बता दें कि एचडीएफसी ने ब्याज दर में 0.75 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है फिर भी एसबीआई (SBI), पोस्ट ऑफिस (Post Office), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) इससे ज्यादा ब्याज दे रहा है. एसबीआई 5 साल की एफडी पर 6.1 फीसदी, पोस्ट ऑफिस 5 साल की एफडी पर 6.7 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक 6.6 फीसदी ब्याज दे रहा है.

कई बैंकों ने FD पर ब्याज दरें बढ़ाईं

आरबीआई द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद कई बैंकों ने अपनी एफडी दरों में बढ़ोतरी की है. निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने भी अपनी एफडी दरों में वृद्धि की है.

यह भी पढ़ें:  Credit Card Payment: क्या समय से क्रेडिट कार्ड का नहीं भरा है बिल! तो जानिए क्या कहता है RBI

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Fixed deposit Fixed Deposit Interest Rate Fixed deposit Rate hike HDFC FD Rate Hike