Gold में 500 रुपये प्रति 10 ग्राम की छूट के साथ ऐसे कर सकते हैं निवेश, बेहद आसान है ये तरीका

नेहा दुबे | Updated:Jun 23, 2022, 06:02 PM IST

Gold में निवेश

Sovereign Gold Bond में निवेश का यह शानदार मौका है. इसमें निवेश करने पर आपको gold के प्रति 10 ग्राम पर 500 रुपये का छूट मिलेगा.

डीएनए हिंदी: क्या आप सोने में निवेश करना चाहते हैं? क्या आप सोने पर 500 रुपये प्रति 10 ग्राम की छूट चाहते हैं? अगर हां, तो केंद्र सरकार का सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) आपके लिए सही विकल्प है. केंद्र ने हाल ही में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की पहली किश्त जारी की है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 5,091 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत तय की है. हालांकि, अगर आप केवल खरीदारी करते हैं, तो आपको प्रति ग्राम 10 रुपये की छूट मिलेगी.

भारतीय स्टेट बैंक ने एक ट्वीट में निवेश योजना के कई लाभों को लिस्ट किया है. पहला यह कि निवेशक को सालाना 2.5 फीसदी का ब्याज मिलेगा. इसका भुगतान द्विवार्षिक किया जाएगा. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड पर कोई कैपिटल गेन टैक्स नहीं लगेगा.

इन बॉडों का उपयोग ऋण हासिल करने के लिए कोलैटरल (गिरवी) के रूप में किया जा सकता है. साथ ही, भौतिक सोने के मामले में सुरक्षित भंडारण खोजने की कोई जरुरत नहीं है. गोल्ड बॉन्ड पर कोई मेकिंग चार्ज और जीएसटी नहीं लगता है.

इन्हें किसी भी कमर्शियल बैंक या पोस्ट ऑफिस से खरीदा जा सकता है. बता दें इन बॉडों की खरीद की आखिरी तारीख 24 जून है.

यह भी पढ़ें:  Cryptocurrency मार्केट में फिर आई गिरावट, आज ये रहा रेट

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Sovereign Gold Bond SGB Gold gold bond investment