अगर दो PAN Card का कर रहे हैं इस्तेमाल, तो लग सकता है 1,000 रुपये का जुर्माना

Written By नेहा दुबे | Updated: Oct 05, 2022, 01:21 PM IST

PAN Card Update

PAN Card Latest News: इनकम टैक्स एक्ट 1961 की धारा 272बी के तहत दो पैन कार्ड रखने पर आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है.

डीएनए हिंदी: आज के समय में पैन कार्ड (PAN Card) एक जरूरी डॉक्यूमेंट है. इसके बिना कोई भी वित्तीय लेनदेन नहीं हो सकता है. प्रत्येक वित्तीय लेनदेन करना और बैंक में खाता खोलना आवश्यक है. बैंक से लेकर ऑफिस तक आप इसके बिना कोई भी आर्थिक काम नहीं कर सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पैन कार्ड से जुड़ी एक गलती आपको बड़ा आर्थिक नुकसान पहुंचा सकती है.

दो पैन कार्ड हैं लेकिन जुर्माना लगेगा

अगर आपके पास दो पैन कार्ड हैं तो आपको बड़ा जुर्माना भरना पड़ सकता है. इससे आपका बैंक अकाउंट फ्रीज हो सकता है. इसके अलावा आपको 10 हजार रुपये का जुर्माना भी भरना पड़ सकता है. इसलिए अगर आपके पास भी दो पैन कार्ड हैं तो तुरंत ही आपका दूसरा पैन कार्ड विभाग को सरेंडर करना होगा. इसके लिए इनकम टैक्स एक्ट 1961 की धारा 272बी में भी प्रावधान है. आइए जानते हैं कि आप कैसे पैन कार्ड सरेंडर कर सकते हैं.

ऐसे करें दूसरा पैन कार्ड सरेंडर

  • पैन सरेंडर करने की प्रक्रिया आसान है. इसके लिए एक कॉमन फॉर्म है जिसे आपको भरना होगा.
  • इसके लिए आप इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाएं.
  • अब 'नए पैन कार्ड के लिए अनुरोध या/और पैन डेटा में परिवर्तन या सुधार' लिंक पर क्लिक करें.
  • अभी फॉर्म डाउनलोड करें.
  • अब फॉर्म भरने के बाद किसी भी NSDL ऑफिस में जाकर सबमिट कर दें.
  • दूसरा पैन कार्ड सरेंडर करते समय उसे फॉर्म के साथ जमा करें.

इसे आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं

आपको बता दें कि एक ही पते पर एक ही व्यक्ति के नाम से आने वाले दो अलग-अलग पैन कार्ड धोखाधड़ी की श्रेणी में आते हैं. अगर आपके पास भी दो पैन कार्ड हैं तो एक को सरेंडर करना होगा.

यह भी पढ़ें:  जल्द ही EPFO सब्सक्राइबर्स के अकाउंट में जमा होंगे 81,000 रुपये, यहां जानें चेक करने का तरीका

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.