डीएनए हिंदी: सेंट्रल रिक्रूटमेंट सेल (Central Recruitment Cell), आर्मी ऑर्डनेंस कॉर्प्स सेंटर (Army Ordnance Corps Center) की ओर से अलग-अलग पदों पर बंपर जॉब्स आने वाली हैं. ट्रेड्समैन मेट (Tradesman Mate), फायरमैन (Fireman) और JOA (जूनियर ऑफिस असिस्टेंट) के पद के लिए कुल 3068 पद उपलब्ध हैं. ये अस्थायी रिक्तियां हैं जिनके लिए विज्ञापन जारी किया जाना है. ट्रेड्समैन मेट के लिए कुल 2313 पद, फायरमैन पदों के लिए 656 और जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पदों के लिए शेष 99 पद उपलब्ध हैं.
चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 18,000 से 63,200 रुपये का भुगतान किया जाएगा. योग्यता, आयु सीमा, आवेदन तिथि आदि के बारे में विवरण आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा. इस बीच उम्मीदवार नीचे दिए गए विवरण की जांच कर सकते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे AOC की आधिकारिक वेबसाइट यानी www.aocrecruitment.gov.in पर नजर रखें. इन पदों के लिए अभी नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है.
कितने पद किसके लिए
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से विभिन्न श्रेणियों में ट्रेडमैन के पद भरे जाने हैं, जिसमें सामान्य वर्ग के 938 पद, ईडब्ल्यूएस वर्ग के 231 पद, ओबीसी वर्ग के लिए 624 पद, एससी वर्ग और एसटी के लिए 347 पद हैं. इस तरह कुल 2,313 पद भरे जाने हैं. फायरमैन के पदों की बात करें तो सामान्य वर्ग के लिए 236 पद, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 66 पद, ओबीसी वर्ग के लिए 177 पद, एससी वर्ग के लिए 98 पद, एसटी वर्ग के लिए 49 पद हैं. इस तरह कुल 656 पद भरे जाने हैं.
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के पदों की बात करें तो जनरल कैटेगरी के लिए 40 पद, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 10 पद, ओबीसी कैटेगरी के लिए 27, एससी कैटेगरी के लिए 15 पद, एसटी कैटेगरी के लिए 7 पद हैं. इस तरह कुल 99 पद भरे जाने हैं.
इतना वेतन मिलेगा
वेतन की बात करें तो ट्रेड्समैन के पद के लिए 18,000 रुपये से 56,900 रुपये प्रति माह, फायरमैन के पद के लिए 19,900 रुपये से 63,200 रुपये प्रति माह और कनिष्ठ कार्यालय सहायक के पद के लिए चुने गए लोगों को 19,900 रुपये से 63,200 प्रति माह मिलेगा.
यह भी पढ़ें:
Gold Price Latest Rate: तीन दिनों से सोने-चांदी की गिर रही हैं कीमतें, चेक करें आज क्या है रेट?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.