LIC की इस स्‍कीम में रोज करें 150 रुपये का निवेश, बच्‍चों की पढ़ाई से लेकर शादी की चिंताएं हो जाएंगी दूर

नेहा दुबे | Updated:Jul 27, 2022, 04:47 PM IST

LIC Jeevan Tarun Policy

अगर आपका बच्चा 3 महीने से लेकर 12 साल के बीच का है तो आप उसके भविष्य के लिए अभी से LIC के प्रीमियम प्लान में निवेश कर सकते हैं.

डीएनए हिंदी: बच्चों के पैदा होने से ही मां-बाप की बच्चे के भविष्य को लेकर चिंता शुरू हो जाती है. अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे के बड़े होने तक आपके पास अच्छा खासा फंड तैयार हो जाए तो इसके लिए एलआई जीवन तरुण पॉलिसी (LIC Jeevan Tarun Policy) में अभी से निवेश करना शुरू कर सकते हैं. बीमा योजनाओं के LIC भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय कंपनी है. अगर आप इसमें निवेश करते हैं तो वह सुरक्षित भी रहेगा. साथ ही LIC की पॉलिसी उस फंड को और बेहतर बनाने में मदद करेंगी.

बता दें कि जीवन तरुण पॉलिसी नॉन लिंक्ड लिमिटेड प्रीमियम प्लान है. इस प्लान को खास कर बच्चों के भविष्य और शिक्षा की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. साथ ही इसमें बच्चों को सेविंग और बीमा दोनों कवर का लाभ मिलता है.

निवेश की उम्र 

अगर आप अपने बच्चे के लिए एलआईसी की जीवन तरुण पॉलिसी लेते हैं तो ध्यान रहे की आपका बच्चा तीन महीने से लेकर 12 साल के बीच होना चाहिए तभी आप इस पॉलिसी में निवेश कर सकते हैं.


पॉलिसी में है चार विकल्प मौजूद हैं

इस पॉलिसी में काफी लचीला प्लान है जिसमें सर्वाइवल बेनिफिट का ऑप्शन चूज कर सकते हैं. अगर बीमाधारक पहले विकल्‍प का चुनाव करता है तो उसे किसी भी तरह का कोई सर्वाइवल बेनिफिट नहीं मिलता. साथ ही 100 प्रतिशत सम एश्योर्ड होता है. 

क्या है मैच्‍योरिटी पीरियड

जब आपका बच्चा 25 साल का हो जाएगा टैब एलआईसी की जीवन तरुण पॉलिसी (LIC Jeevan Tarun Policy) मैच्योर हो जाएगी. हालांकि अगर आपने 10 साल की उम्र में बच्चे के लिए पॉलिसी लिया है तो यह 15 साल बाद मैच्योर होगी. इस प्लान की खास बात यह है कि आप अपने जरुरत के मुताबिक इसमें निवेश कर सकते हैं. आपका बच्चा जब तक 20 साल का नहीं हो जाता है तब तक आपको प्रीमियम देना होगा. जिसके 5 साल बाद यानी बच्चे के 25 साल का होने पर उसे मैच्योरिटी की राशि मिल जाएगी.
 
रोज 150 रुपये निवेश करने पर इतने लाख रुपये मिलेंगे

अगर आपके बच्चे की उम्र 12 साल है और उस वक्त आप इसमें निवेश करते हैं तो मिनिमम 5 लाख रुपये के सम एश्योर्ड के साथ पॉलिसी टर्म 13 साल के लिए होगा. अगर आप रोज 150 रुपये निवेश करते हैं तो सालाना आप 55 हजार रुपये होगा. इस लिहाज से आठ साल में आपका कुल निवेश 4 लाख 40 हजार 665 रुपये होगा. जिसपर आपको 2 लाख 47 हजार रुपये का बोनस मिलेगा. साथ ही सम एश्योर्ड 5 लाख रुपये होगा. इसके अलावा आपको 97 हजार 500 रुपये लॉयल्टी बेनिफिट मिलेगा जिससे आपके बच्चे के 25 साल का होने पर 8 लाख 44 हजार 500 रुपये का फायदा मिलेगा.

यह भी पढ़ें:  Mutual Fund SIP Calculator: अगर रिटायरमेंट के बाद चाहते हैं 5 लाख महीने की पेंशन, तो इतना करना होगा निवेश

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

LIC Jeevan Tarun Policy LIC IPO Life Insurance LIC