LIC की इस पॉलिसी में रोज करें 252 रुपए का निवेश, मैच्‍योरिटी पर मिलेंगे 20 लाख रुपए

नेहा दुबे | Updated:Jul 29, 2022, 08:37 PM IST

LIC Jeevan Labh Policy

Jeevan Labh Policy: अगर आप अपने बच्चे को सुरक्षित भविष्य देना चाहते हैं तो आज ही से इसमें 252 रुपये का निवेश करना शुरू करें.

डीएनए हिंदी: अगर सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न पाना चाहते हैं LIC की योजनाओं में निवेश कर सकते हैं. LIC की ऐसी बहुत सी योजनाएं हैं जो हर वर्ग के निवेशकों को ध्यान में रखकर डिजाईन किया गया है. LIC पॉलिसी में से एक योजना है जीवन लाभ पॉलिसी प्लान. इस पॉलिसी में निवेशक प्रतिसिं 252 रुपये निवेश करके परिपक्व होने पर 20 लाख रुपये का फंड प्राप्त कर सकते हैं. इस पॉलिसी में निवेश करने पर टैक्स में छूट भी मिलता है.

LIC जीवन लाभ पॉलिसी

इस पॉलिसी में कम से कम 2 लाख रुपये की बीमा राशि होती है. इस पॉलिसी में कोई भी व्यक्ति 8 साल की उम्र से लेकर 59 साल की उम्र तक निवेश कर सकता है. इस बीमा में निवेशक मासिक, त्रैमासिक, अर्ध वार्षिक और वार्षिक आधार पर प्रीमियम का पेमेंट कर सकते हैं. बता दें की अगर आप मासिक आधार पर पेमेंट करते तो आपको 15 दिनों के लिए ग्रेस पीरियड दिया जाता है. वहीं तैमासिक, छमाही और सालाना आधार पर पेमेंट करने पर 30 दिनों का ग्रेस पीरियड मिलता है.

पॉलिसी में निवेश करने का तरीका

इस पॉलिसी के तहत निवेशक दो तरह के टर्म प्लान में नवेश कर सकते हैं. 16 से 25 साल के बीच की पॉलिसी का चुनाव करके निवेशक उसी हिसाब से प्रीमियम का पेमेंट 10 से 16 साल तक कर सकते हैं. इस पॉलिसी को लेने पर निवेशकों को टैक्स में भी छूट मिलती है.

पॉलिसी से 20 लाख रुपये कैसे पाएंगे? 
 
गणित के मुताबिक अगर कोई निवेशक 20 लाख रुपये का फंड तैयार करना चाहता है तो उसे 251.7 रुपये का रोज भुगतान करना होगा. ऐसा निवेशक को जीवन लाभ पॉलिसी के तहत 16 साल तक करना होगा. यानी अगर आपका बच्चा 9 साल का है तो 25 साल की उम्र में उसे 20 लाख रुपये मिलेंगे. इससे आपके बच्चे का भविष्य भी सुरक्षित हुआ और आपको फंड के लिए ज्यादा सोचना भी नहीं पड़ा.


यह भी पढ़ें:  Post Office Scheme: डाकघर Kisan Vikas Patra योजना में निवेश से दोगुना होगा आपका पैसा, जानिए ब्याज डिटेल

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

LIC Life Insurance Jeevan Labh Policy LIC Jeevan Tarun Policy