Indian Railway Live Train Status: अब ट्रेन का लाइव स्टेटस देखना हुआ आसान, अपनाएं यह तरीका

नेहा दुबे | Updated:Aug 12, 2022, 02:09 PM IST

Indian Railway LIVE Status

Indian Railway: भारतीय रेलवे ने पिछले कुछ सालों में लेट होने की आदत को खत्म करने की कोशिश की है लेकिन फिर भी कई बार ट्रेन लेट हो जाती है. ऐसे मौकों पर ट्रेन की लाइव रनिंग लोकेशन को ट्रैक करना बेहद जरूरी है.

डीएनए हिंदी: आज के समय में LIVE ट्रेन की स्थिति सबसे उपयोगी है. क्योंकि इस ऐप के माध्यम से ट्रेन आने का समय, शेड्यूल, देरी की स्थिति जैसी कई सूचनाएं उपलब्ध हैं. लेकिन अब गूगल मैप जैसा मशहूर ऐप भी इस मामले में आपकी मदद कर सकता है.

भारतीय रेलवे: गूगल मैप्स बनेगा बड़ा पार्टनर

गूगल मैप्स (Google Maps) पर यह फीचर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए खास होगा. यह उन फोन के लिए है जो कम स्टोरेज वाले बजट डिवाइसेज के रूप में प्रचलित हैं. Google मैप्स पर लाइव ट्रेन स्टेटस अपडेट प्राप्त करने की सुविधा लगभग तीन साल पहले 2019 में ऐप के एंड्रॉइड और आईएसओ वर्जन पर पेश की गई थी. अगर आप भी इस सुविधा का उपयोग करना चाहते हैं तो आपको ट्रेन की लाइव स्थिति जांचने के लिए यह छोटी सी प्रक्रिया करनी होगी. लेकिन प्रक्रिया शुरू करने से पहले कृपया पुष्टि करें कि आपके पास एक सक्रिय Google खाता है.

भारतीय रेलवे: Google मानचित्र के माध्यम से किसी भी ट्रेन की लाइव स्थिति की जांच कैसे करें

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल मैप्स को ओपन करें.
2. इसके बाद सर्च बार में डेस्टिनेशन स्टेशन डालें.
3. इसके बाद ट्रेन के आइकॉन पर टैप करें.
4. फिर 'टू-व्हीलर' और 'वॉक' आइकॉन के बीच डेस्टिनेशन डायलॉग बॉक्स के नीचे 'ट्रेन' आइकन पर टैप करें.
5. इसमें ट्रेन आइकन के साथ रूट विकल्प पर टैप करें.
6. इसके बाद लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने के लिए ट्रेन के नाम पर टैप करें। इसके बाद आपको अपनी ट्रेन का लाइव स्टेटस मिल जाएगा.

यह भी पढ़ें: EPFO Update: EDLI योजना में पीएफ खाताधारकों को मिलेगा 7 लाख रुपये, जानिए पूरी डिटेल

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News
 पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

indian Railway IRCTC IRCTC latest updates irctc ticket booking IRCTC Tourism train live status