डीएनए हिंदी: तीन दिन बाद यानी 26 सितंबर से नवरात्र (Navratri) शुरू हो जाएंगे. इसके बाद विजय दशमी और दीपावली आपकी खुशियों में चार चांद लगायेंगे. फेस्टिव सीजन में आपका जोश रोजाना के मुकाबले दोगुना हो जाता है, क्योंकि इस दौरान आप घर पर ही ढेर सारी शॉपिंग और डिशेज बनाते हैं. हालांकि इस दिवाली गैस सिलेंडर (LPG Gas) के महंगे दाम आपको परेशान कर सकते हैं. अगर ऐसा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है.
पूरे 300 रुपये बच जाएंगे
इस फेस्टिव सीजन में आप गैस सिलेंडर पर 300 रुपये की बचत कर पाएंगे. इस सिलेंडर को खरीदने से आप बची हुई गैस भी देख पाएंगे. अब बाजार में ऐसा सिलेंडर आसानी से मिल जाता है, जिसमें बची हुई गैस आप देख सकते हैं. इससे आपको कभी भी अचानक से गैस सिलेंडर खाली होने की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.
वजन में बहुत हल्का, ले जाने में आसान
यह देखने में आकर्षक होने के साथ ही सामान्य 14.2 किलो के सिलेंडर से 300 रुपये सस्ता भी है. आपको बता दें कि यह सिलेंडर 10 किलो गैस के साथ उपलब्ध है. यह इंडियन ऑयल का कम्पोजिट गैस सिलेंडर (Composite Gas Cylinder of Indian Oil) है. इंडियन ऑयल द्वारा शुरू की गई यह सुविधा फिलहाल चुनिंदा शहरों में उपलब्ध है. आइए जानते हैं प्रमुख शहरों के 10 किलो सिलेंडर के रेट…
10 किलो के गैस सिलेंडर की कीमत
लखनऊ - 777 रुपये
जयपुर - 753 रूपये
पटना - 817 रुपये
दिल्ली - 750 रुपये
मुंबई - 750 रुपये
कोलकाता - 765 रुपये
चेन्नई - 761 रुपये
इंदौर - 770 रुपये
अहमदाबाद - 755 रुपये
पुणे - 752 रुपये
गोरखपुर - 794 रुपये
भोपाल - 755 रुपये
आगरा - 761 रुपये
रांची - 798 रुपये
(स्रोत : IOCL)
यह भी पढ़ें:
7th Pay Commission : सरकारी कर्मचारियों के डीए में होगी बढ़ोतरी, जानिए कितना
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.