डीएनए हिंदी: भारत की एक ऐसी कंपनी जिसके शेयरों ने इतिहास रच दिया है. कभी साल 2000 में 1000 रुपये का शेयर आज 1 लाख रुपये पर पहुंच गया है. यह शेयर कोई और नहीं मद्रास रबर फैक्ट्री (MRF) है. MRF का शेयर (MRF Share Price) आज लगभग 1 लाख रुपये के पास पहुंच गया है. वहीं कल यानी सोमवार को कारोबार के दौरान इसका शेयर एक लाख रुपये के आंकड़े को पार कर गया था. बता दें कि MRF भारत का पहला ऐसा स्टॉक है जिसने एक लाख रुपये के आंकड़े को छुआ है. हालांकि फिलहाल यह 98 हजार के स्तर पर चल रहा है. MRF के शेयर का 52 हफ्ते का नया हाई लेवल 99,933.50 रुपये रहा है.
MRF के शेयर में 100 गुना बढ़ोतरी
सोमवार को MRF का शेयर 98,620 रुपये पर खुला और 99,933 रुपये के इंट्राडे के उच्च स्तर पर पहुंच गया. वहीं आज मंगलवार को MRF का शेयर 98,040 रूपये के स्तर पर खुला और 9:55 पर 99,200 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. हालांकि इसके बाद इसमें गिरावट दर्ज की गई. अभी MRF का शेयर 98,079.95 रुपये पर पहुंच गया है. पिछले बीस सालों में यह शेयर 100 गुना बढ़ा है. पिछले पांच दिनों में इस शेयर में 10.34 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. वहीं महीने भर में इसमें 16.15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
साल 2000 में MRF के एक शेयर की कीमत 1000 रुपये थी. हालांकि 23 साल के पीरियड में इस स्टॉक ने 10,000 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है.
MRF का शेयर इतना ज्यादा महंगा क्यों है?
MRF का शेयर इतना महंगा क्यों है? इसके बारे में अक्सर निवेशक सोचते होंगे. बता दें कि कम्पन इ ने 1970 और 1975 के बाद से लेकर आज तक शेयरों को कभी स्प्लिट नहीं किया है. जिसकी वजह से यह स्टॉक काफी महंगा है.
MRF क्या करता है?
MRF का पूरा नाम मद्रास रबर फैक्ट्री है. इस कंपनी की शुरुआत टॉय बलून बनाने को लेकर 1946 में हुई थी. 1960 के बाद कंपनी ने टायर बनाना शुरू किया था. बता दें कि मौजूदा समय में भारत में टायर इंडस्ट्री का मार्केट 6 हजार करोड़ रुपये का है.
यह भी पढ़ें:
PM Kisan Yojana: पीएम किसान के इन लाभार्थियों को नहीं मिलेगी किस्त, जानिए वजह
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.