Navratri 2022: IRCTC ने कटरा के लिए 'नवरात्रि स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन' की घोषणा की, जानें किराया

नेहा दुबे | Updated:Sep 15, 2022, 05:14 PM IST

Navratri 2022 SPECIAL IRCTC PLAN

Navratri 2022: अगर आप माता वैष्णो देवी मंदिर जाने के इच्छुक हैं तो IRCTC आपके लिए एक बेहतरीन पैकेज लेकर आया है.

डीएनए हिंदी: नवरात्रि 2022 (Navratri 2022) नजदीक है और यदि आप माता वैष्णो देवी मंदिर (Mata Vaishno Devi) जाने के इच्छुक हैं तो आईआरसीटीसी (IRCTC) के पास आपके लिए सही पैकेज है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) एक स्मार्ट और किफायती पैकेज लेकर आया है जो आपको कटरा पहुंचने, वैष्णो देवी मंदिर की पूजा करने और वापस लौटने में मदद करेगा.

'नवरात्रि स्पेशल माता वैष्णो देवी यात्रा यात्रा' (Navratri Special Mata Vaishno Devi Yatra Tour) नाम से यह पैकेज चार रात और पांच दिनों का है. यह यात्रा भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Gaurav Tourist) द्वारा प्रदान की जाएगी.

नीचे 'नवरात्रि विशेष माता वैष्णो देवी यात्रा यात्रा' का पूरा विवरण दिया गया है

वैष्णो देवी पैकेज IRCTC – डिटेल

यात्रा 30 सितंबर 2022 को शुरू होगी. यात्रा करने के इच्छुक लोग ध्यान दें कि भारत गौरव ट्रेन दिल्ली से शुरू होगी और कटरा रेलवे स्टेशन पर खत्म होगी.

भारत गौरव ट्रेन उन रेलवे स्टेशनों को कवर करेगी, जहां से पर्यटकों को बोर्ड / डीबोर्ड करने की अनुमति होगी जैसे कि दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, अंबाला, सरहिंद, लुधियाना.

वैष्णो देवी पैकेज IRCTC - यात्रा कार्यक्रम / पूरा कार्यक्रम

पहला दिन

यह ट्रेन शाम सात बजे दिल्ली सफदरजंग से चलेगी. पर्यटको को रात खाना परोसा जाएगा.

दूसरा दिन

तीसरा दिन

कटरा में तीर्थयात्री माता वैष्णो देवी के दर्शन करेंगे.
देवी दर्शन के बाद कटरा में रात्रि विश्राम करेंगे.

दिन 4

होटलों में पैक नाश्ता और दोपहर का भोजन उपलब्ध कराया जाएगा.
तीर्थयात्री फिर होटलों से चेकआउट करेंगे और उन्हें कटरा रेलवे स्टेशन ले जाया जाएगा.
दिल्ली के लिए ट्रेन शाम 4 बजे रवाना होगी.
रात भर की ट्रेन यात्रा के दौरान रात का खाना परोसा जाएगा.

दिन 5

ट्रेन में सुबह की चाय, पैक्ड नाश्ता परोसा जाएगा.
दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी ट्रेन.

वैष्णो देवी पैकेज IRCTC - इसमें क्या शामिल होगा?

भोजन/मेनू का चयन

कोई भी रूम सर्विस (अतिरिक्त शुल्क लगेगा)
दर्शनीय स्थलों की यात्रा, प्रवेश, स्थानीय गाइड आदि की लागत.
कोई भी व्यक्तिगत खर्च - कपड़े धोने, मिनरल वाटर, भोजन, पेय आदि.
समावेशन में कुछ भी शामिल नहीं है.

वैष्णो देवी पैकेज IRCTC - क्या ले जाना है

वैष्णो देवी पैकेज IRCTC – टिकट की कीमत
सिंगल टिकट - 13,790 रुपये

डबल/ट्रिपल शेयरिंग टिकट – 11,990 रुपये
बच्चा (5-11 वर्ष) - 10,795 रुपये

यह भी पढ़ें:  कैसे कैलकुलेट होता है Credit Score, जानें यहां

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Navratri Navratri 2022 navratri date Train IRCTC