Paytm Loan Scheme: अब घर बैठे कुछ ही मिनटों में पाएं 2 लाख रुपए का लोन, यहां जानें पूरा प्रोसेस

Written By नेहा दुबे | Updated: Aug 24, 2022, 06:56 PM IST

paytm

Paytm Loan Scheme: ऋण प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल है. लोन के लिए आवेदन करने से लेकर खाते में पैसा पहुंचने तक की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है. आपको वापस जाने और दस्तावेज़ जमा करने की आवश्यकता नहीं है. कंपनी इस योजना के तहत अपने ग्राहक आधार को बढ़ाने की उम्मीद कर रही है.

डीएनए हिंदी: क्या आपने किसी ऐसे वॉलेट के बारे में देखा या सुना है जो जरूरत पड़ने पर हजार पांच सौ नहीं बल्कि दो लाख रुपए तक का इंतजाम कर सके. यहां हम जेब में रखे वॉलेट की नहीं बल्कि स्मार्ट फोन के अंदर ई-वॉलेट की बात कर रहे हैं, जिसका फायदा कोई भी यूजर उठा सकता है. दरअसल Paytm Wallet के यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) के स्वामित्व वाली पेटीएम अब अपने उपयोगकर्ताओं को 5 मिनट से कम या सिर्फ 2 मिनट में 2 लाख रुपये तक का तत्काल ऋण प्राप्त करने का अवसर दे रही है.

पूरी तरह से ऑनलाइन प्रक्रिया

ऋण पूरी तरह से डिजिटल रूप से उपलब्ध होगा क्योंकि ऋण के लिए आवेदन करने से लेकर आपके खाते में पैसा पहुंचने तक की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. इस योजना के तहत बैंक में जाकर दस्तावेज जमा करने की जरूरत नहीं है. हाल ही में कंपनी ने इंस्टेंट पर्सनल लोन सेवा शुरू की है इसका कम वेतन वाले कर्मचारियों, छोटे व्यवसायियों और पेशेवरों को भी लाभ मिलेगा.

ऐसे मिलेगा घर बैठे लोन

इस योजना के तहत पेटीएम (Paytm) यूजर्स घर बैठे ही अपने मोबाइल से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. प्रक्रिया पूरी होने के कुछ ही मिनटों में आपके खाते में दो लाख रुपये तक आ जाएंगे. तत्काल व्यक्तिगत ऋण लेने के लिए ग्राहकों को पेटीएम ऐप पर जाना होगा और वित्तीय सेवा विकल्प में 'व्यक्तिगत ऋण' टैब पर क्लिक करके आवेदन करना होगा. इसके बाद आपको मांगी गई जानकारी देनी होगी जिसके बाद आपकी पात्रता नजर आएगी और उसके बाद आपके खाते में पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे.

3 वर्षों में भुगतान की जाने वाली राशि

पेटीएम अब तक सैकड़ों ग्राहकों को पर्सनल लोन दे चुका है. योजना के लक्ष्य की बात करें तो कंपनी साल के अंत तक करीब 10 लाख लोगों को पर्सनल लोन देगी. पेटीएम भी इस योजना के जरिए अपना यूजर बेस बढ़ाना चाहता है. इसके तहत पर्सनल लोन लेने वालों को लोन की रकम 18 से 36 महीने में चुकानी होगी. बता दें कि पेटीएम ने नवीनतम ऋण सेवा के लिए कई बैंकों और एनबीएफसी के साथ भागीदारी की है.

यह भी पढ़ें:  HDFC Bank: क्या सरकारी कर्मचारियों को बंद करना पड़ेगा अपना अकाउंट, आखिर क्यों?

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.