डीएनए हिंदी: पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की 12वीं किस्त का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. अगस्त से नवंबर के बीच किसानों के खाते (PM Kisan 12th Instalment) में इस किस्त के 2 हजार रुपये ट्रांसफर हो जाएंगे. हालांकि जिन्होंने ई-केवाईसी (e-KYC) नहीं करवाया है उन्हें थोड़ी समस्या हो सकती है. 31 अगस्त तक ई-केवाईसी की डेडलाइन थी जो कि अब निकल गई है.
5 सितंबर तक आ सकते हैं पैसे!
प्रमुख सचिव डॉ. अरुण कुमार मेहता (Dr Arun Kumar Mehta) ने पीएम किसान योजना पर जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि जिनके खाते आधार से जुड़े हुए हैं सिर्फ उन्हीं के खाते में ही 12वीं किस्त को ट्रांसफर किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि 5 सितंबर तक सभी किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि से जुड़ी रकम ट्रांसफर होने की उम्मीद है. आपको बता दें कि सरकार का इस वक्त अपात्र लाभार्थियों को मिलने वाला लाभ बंद करने और पैसे की रिकवरी करने पर फोकस कर रही है.
सालाना कितना मिलता है?
केंद्र सरकार ने इस योजना कि शुरुआत किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए की थी. इसके तहत सरकार पात्र किसानों को सालाना 6 हजार रुपये देतीहै. हालांकि यह रुपये 2-2 हजार की तीन किस्तों में मिलते हैं. बहरहाल इस योजना का लाभ उठाने के लिए ई-केवाईसी करवाना बेहद जरूरी है. अगर किसी ने ई-केवाईसी नहीं करवाया है तो उसे किस्त नहीं दी जाएगी.
लाभार्थियों की संख्या में कमी
बता दें कि जब से सरकार ने ई-केवाईसी (e-kyc) को अनिवार्य तब से इसके लाभार्थियों की संख्या में कमी आने लगी है. अगस्त 2021 से लेकर नवंबर 2021 के बीच 11.19 करोड़ किसानों को 9 वीं किस्त मिली थी. इसके बाद दिसंबर 2021 से मार्च 2022 के बीच 11.15 करोड़ किसानों को 10वीं किस्त मिली थी. वहीं 11 वीं किस्त में लाभार्थियों की संख्या घटकर 10.92 करोड़ रह गई.
यह भी पढ़ें:
Government Scheme: सरकार पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि, NSC और किसान विकास पत्र के लिए बढ़ा सकती है ब्याज दर
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.