PMVVY Scheme: मार्च 2023 तक मिलेगा इस सरकारी पेंशन योजना का लाभ, यहां जानें पूरी जानकारी

नेहा दुबे | Updated:Dec 07, 2022, 01:53 PM IST

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana का लाभ 31 मार्च, 2023 तक उठाया जा सकता है. एलआईसी की यह पॉलिसी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से उपलब्ध है.

डीएनए हिंदी: वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) के लिए साइन अप करने के लिए सिर्फ तीन महीने और कुछ दिन बाकि हैं. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने यह पेंशन प्लान वरिष्ठ नागरिकों को ध्यान में रखकर बनाया है. इस योजना के तहत, आपको अपने निवेश पर प्रति वर्ष 7.4 प्रतिशत का मासिक ब्याज भुगतान मिलेगा है. यह पेंशन दर आपके लिए 31 मार्च, 2023 तक उपलब्ध है.

जो लोग पीएमवीवीवाई योजना (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana) से लाभ प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें कुछ महत्वपूर्ण विवरणों का ध्यान रखना चाहिए. इस योजना में किसी भी प्रतिभागी को नामांकन के लिए कम से कम 60 वर्ष का होना चाहिए. इसके अतिरिक्त, प्रवेश के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है. पॉलिसी की अवधि दस साल की होती है. आप इसे मासिक, त्रैमासिक, द्वैमासिक या वार्षिक रूप से कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त, न्यूनतम पेंशन रुपये की वृद्धि में 1,000 प्रति माह, 3,000 प्रति तिमाही, 6,000 प्रति छमाही और 12,000 प्रति वर्ष मिलता है. वहीं 10,000 रुपये प्रति माह, 30,000 रुपये प्रति माह, 60,000 रुपये अर्धवार्षिक और 1,20,000 रुपये सालाना अर्जित की जा सकने वाली अधिकतम पेंशन रुपये है.

प्रधानमंत्री वय वंदना पेंशन योजना (Pradhan Mantri Vaya Vandana Pension Scheme) केंद्र सरकार द्वारा 4 मई, 2017 को शुरू की गई थी, लेकिन अब आप इसका लाभ 31 मार्च, 2023 तक प्राप्त कर सकते हैं. केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2018-2019 के बजट संबोधन में अधिकतम सीमा 7.50 लाख रुपये से 15 लाख रुपये बढ़ा दी है. 

एलआईसी जारी कर रहा है योजना का लाभ:

यह योजना एलआईसी के माध्यम से उपलब्ध है. यह योजना एलआईसी की ओर से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से उपलब्ध है. इस कार्यक्रम का प्राथमिक लक्ष्य वरिष्ठ व्यक्तियों को नियमित पेंशन भुगतान प्रदान करना है, जबकि ब्याज दरें गिर रही हैं.

यह भी पढ़ें:  PM Kisan 13th Installment: दिसंबर में जारी हो सकती है पीएम किसान की 13वीं किस्त, अपनाएं ये तरीका

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Life Insurance LIC Life Insurance Corporation Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana