Post office rule changed: अब घर बैठे ही NSC और KVP के खाते खोल और बंद कर सकेंगे, जानिए नियम

नेहा दुबे | Updated:Aug 20, 2022, 07:04 PM IST

post office

Internet Banking का इस्तेमाल करने वाले ही इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. ऐसे खाताधारक जो डाक विभाग द्वारा संचालित डीओपी इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग कर रहे हैं वे घर बैठे एनएससी और केवीपी खाते खोल सकते हैं.

डीएनए हिंदी: भारतीय डाक विभाग (India Post) ने राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) और किसान विकास पत्र (KVP) खाते ऑनलाइन खोलने और बंद करने की सुविधा शुरू कर दी है. इस सुविधा के शुरू होने के बाद अब कोई भी व्यक्ति घर बैठे उनके लिए आवेदन कर सकता है और अपना खाता बंद कर सकता है. विभाग की इस पहल से अब कोई भी उम्मीदवार घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकता है. इन कार्यों के लिए उन्हें डाकघर के बार-बार चक्कर भी नहीं लगाने पड़ेंगे.

इस सुविधा का लाभ केवल पोस्ट बैंक खाताधारक ही उठा सकते हैं जो इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करते हैं. डाक विभाग द्वारा संचालित डीओपी इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करने वाले खाताधारक घर बैठे एनएससी और केवीपी खाते खोल सकते हैं.

किसान विकास पत्र (केवीपी)

किसान विकास पत्र (KVP) भारतीय डाक विभाग की एक छोटी बचत योजना है. इस योजना के तहत जमा की गई राशि खाता खोलने की तारीख से नौ साल पांच महीने बाद मैच्योर होती है. इस बचत योजना के तहत खाता खोलने वाले लाभार्थियों को 6.9 प्रतिशत की चक्रवृद्धि दर से ब्याज मिलने वाला है.

राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC)

राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) भारतीय डाक विभाग की छोटी बचत योजनाओं के माध्यम से उपलब्ध बचत प्रमाणपत्र हैं. एनएससी में जमा राशि जमा करने की तारीख से पांच साल बाद परिपक्व होती है. फिलहाल एनएससी पर 6.8 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है.

एनएससी और केवीपी अकाउंट कैसे खोलें

ऐसे बंद करें ऑनलाइन अकाउंट

  1. सबसे पहले डीओपी इंटरनेट बैंक की मदद से लॉग इन करें.
  2. इसके बाद सर्विस रिक्वेस्ट ऑफ जनरल सर्विसेज ऑप्शन में जाएं और न्यू रिक्वेस्ट के लिए क्लिक करें.
  3. NSC खाता धारक का NSC खाता बंद करना और KVP खाता धारक को KVP खाता बंद करना विकल्प का चयन करें.
  4. एनएससी और केवीपी खातों को बंद करने के विकल्प का चयन करें और संबंधित खाते में जमा राशि को लिंक किए गए डाकघर बचत खाते में जमा करने के विकल्प का चयन करें.
  5. अंत में ट्रांजेक्शन पासवर्ड की मदद से अपना अनुरोध सबमिट करें.


यह भी पढ़ें:  7th Pay Commission: अगले महीने खाते में आएगी बड़ी रकम, जानिए अपडेट

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

kisan vikas patra kisan vikas patra interest rate National Saving Scheme Post Office