Post Office Scheme: सिर्फ एक बार जमा करें 4.5 लाख रुपये, हर साल मिलेगा 29 हजार रुपये

नेहा दुबे | Updated:Sep 09, 2022, 06:19 PM IST

Post Office Monthly Income Scheme

Post Office Scheme: इस योजना में किए गए आपके निवेश पर बाजार की अस्थिरता का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है. इसमें आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है.

डीएनए हिंदी: अगर आप बिना जोखिम के गारंटीड रिटर्न के लिए निवेश करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme) एक बेहतर विकल्प है. यह एक ऐसी योजना है जिसमें आपको एकमुश्त जमा करके हर महीने गारंटीड आय मिलती है. इस योजना में किए गए आपके निवेश पर बाजार की अस्थिरता का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है. इसमें आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है. एमआईएस खाते में केवल एक बार निवेश करना होता है और पांच साल बाद मासिक आय की गारंटी होती है. अगर आप अविवाहित हैं तो अधिकतम 4.5 लाख रुपये एकमुश्त जमा कर सकते हैं.

MIS: 4.5 लाख जमा, प्रति वर्ष 29,700 रुपये का ब्याज

एमआईएस कैलकुलेटर (MIS Calculator) के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति 4.5 लाख रुपये की एकमुश्त जमा राशि के साथ यह खाता खोलता है तो परिपक्वता के बाद अगले पांच वर्षों के लिए प्रति वर्ष 29,700 रुपये के ब्याज से आय प्राप्त होगी. यानी हर महीने आपको 2,475 रुपये ब्याज के तौर पर मिलेंगे. इस तरह आपको पांच साल में कुल 1,48,500 रुपये का ब्याज मिलेगा. पोस्ट ऑफिस एमआईएस पर फिलहाल 6.6% सालाना ब्याज मिल रहा है.

MIS: योजना की विशेषताएं

POMIS योजना में न्यूनतम 1,000 रुपये के निवेश के साथ खाता खोला जा सकता है. सिंगल और ज्वाइंट दोनों तरह का खाता खोला जा सकता है. आप एक खाते में अधिकतम 4.5 लाख रुपये और संयुक्त खाते में 9 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. इंडिया पोस्ट के मुताबिक एमआईएस में हर महीने ब्याज का भुगतान किया जाता है. डाकघर मासिक आय योजना में कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है.

एमआईएस की परिपक्वता अवधि पांच वर्ष है. हालांकि समय से पहले बंद हो सकता है. बहरहाल आप जमा करने की तारीख से एक वर्ष पूरा होने के बाद ही पैसे निकाल सकते हैं. नियम के मुताबिक अगर एक साल से तीन साल के बीच पैसा निकाला जाता है तो जमा राशि का 2% वापस कर दिया जाएगा. अगर आप खाता खोलने के 3 साल बाद मैच्योरिटी से पहले किसी भी समय पैसा निकालते हैं तो आपकी जमा राशि का 1% काटकर वापस कर दिया जाएगा.

आप MIS अकाउंट को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर भी कर सकते हैं. मैच्योरिटी यानी पांच साल पूरे होने पर इसे और 5-5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है. एमआईएस खाते में नामांकन की सुविधा उपलब्ध है. इस योजना का पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है.

यह भी पढ़ें:  Ogilvy की नई ग्लोबल सीईओ बनीं Devika Bulchandani, 93 देशों का देखेंगीं कामकाज

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

post office scheme Post Office Saving Scheme Post Office