Post Office Scheme: हर महीने 1,500 रुपये जमा करने पर पाएं 35 लाख रुपये, जानिए सबकुछ

नेहा दुबे | Updated:Aug 28, 2022, 04:50 PM IST

Gram Suraksha Yojana

Post Office Scheme: इस पोस्ट ऑफिस स्कीम में पैसा लगाकर आप कम जोखिम में अच्छा रिटर्न पा सकते हैं. 19 से 55 वर्ष की आयु के बीच का कोई भी भारतीय नागरिक इस बीमा योजना को ले सकता है. जबकि इस योजना के तहत न्यूनतम बीमा राशि 10,000 रुपये से 10 लाख रुपये तक निवेश की जा सकती है.

डीएनए हिंदी: बाजार कई निवेश विकल्पों से भरा है और इनमें से कई योजनाओं (Post Office Scheme) पर प्रतिफल भी बहुत आकर्षक है. हालांकि इनमें से कुछ में जोखिम भी शामिल है. कई निवेशक कम रिटर्न वाली सुरक्षित निवेश योजनाओं को पसंद करते हैं क्योंकि उनमें जोखिम कम होता है. अगर आप भी कम जोखिम वाले रिटर्न या निवेश के विकल्पों की तलाश में हैं.

तब डाकघर की यह योजना आपके काम आ सकती है. भारतीय डाक द्वारा दी जाने वाली यह ग्राम सुरक्षा योजना (Gram Suraksha Yojana) एक ऐसा विकल्प है जिसमें आप कम जोखिम के साथ अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. ग्राम सुरक्षा योजना के तहत बोनस के साथ बीमित राशि नामांकित व्यक्ति को 80 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर या उसके कानूनी उत्तराधिकारी की मृत्यु की स्थिति में, जो भी पहले हो दी जाती है.

क्या है नियम और शर्त

19 से 55 वर्ष की आयु के बीच का कोई भी भारतीय नागरिक इस बीमा योजना को ले सकता है. जबकि इस योजना के तहत न्यूनतम बीमा राशि 10,000 रुपये से 10 लाख रुपये तक निवेश की जा सकती है. इस योजना का प्रीमियम भुगतान मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या वार्षिक किया जा सकता है. ग्राहक को प्रीमियम का भुगतान करने के लिए 30 दिनों की छूट अवधि दी जाती है. पॉलिसी अवधि के दौरान चूक के मामले में ग्राहक पॉलिसी को पुनर्जीवित करने के लिए लंबित प्रीमियम का भुगतान कर सकता है.

लोन की सुविधा

बीमा योजना एक ऋण सुविधा के साथ आती है जिसे पॉलिसी खरीद के चार साल बाद प्राप्त किया जा सकता है.

पॉलिसी सरेंडर कर सकते हैं 

ग्राहक 3 साल के बाद पॉलिसी को सरेंडर करने का विकल्प चुन सकता है. हालांकि उस स्थिति में आपको इसका कोई लाभ नहीं मिलेगा. पॉलिसी का सबसे बड़ा आकर्षण इंडिया पोस्ट (India Post) द्वारा दिया जाने वाला बोनस है और अंतिम घोषित बोनस 65 रुपये प्रति 1,000 रुपये प्रति वर्ष का आश्वासन दिया गया था.

मैच्योरिटी बेनिफिट 

अगर कोई 19 साल की उम्र में 10 लाख की ग्राम सुरक्षा पॉलिसी खरीदता है. तो मासिक प्रीमियम 55 साल के लिए 1,515 रुपये, 58 साल के लिए 1,463 रुपये और 60 साल के लिए 1,411 रुपये होगा. पॉलिसी खरीदार को 55 साल के लिए 31.60 लाख रुपये, 58 साल के लिए 33.40 लाख रुपये का मैच्योरिटी बेनिफिट मिलेगा. 60 साल के लिए मैच्योरिटी बेनिफिट 34.60 लाख रुपये होगा.

पूरा विवरण यहां मिलेगा 

नाम या अन्य विवरण जैसे ईमेल आईडी और नामांकित व्यक्ति के मोबाइल नंबर में किसी भी अपडेट के मामले में ग्राहक इसके लिए निकटतम डाकघर से संपर्क कर सकता है. अन्य प्रश्नों के लिए ग्राहक समाधान के लिए दिए गए टोल फ्री हेल्पलाइन 1800 180 5232/155232 या आधिकारिक वेबसाइट यानी www.postallifeinsurance.gov.in पर संपर्क कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:  Employees Salary Hike: एयर इंडिया के कर्मचारियों की सैलरी में अगले महीने से होगा बदलाव, जानें कितना होगा इजाफा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Post Office Saving Scheme post office scheme Post Office Savings Gram Suraksha Yojana