Post office scheme: पोस्ट ऑफिस की इस योजना में सिर्फ एक बार करें निवेश, हर महीने होगी कमाई

Written By नेहा दुबे | Updated: Sep 23, 2022, 12:26 PM IST

Post office scheme

MIS: डाकघर की लघु बचत योजना में मासिक आय योजना आपको हर महीने निश्चित आय का अवसर देती है. यह 6.6% की वार्षिक ब्याज दर देता है.

डीएनए हिंदी: डाकघर में कई तरह की बचत योजनाएं (MIS) चल रही हैं. पोस्ट ऑफिस निवेश के लिए सबसे सुरक्षित जगह है. यहां किसी तरह का कोई खतरा नहीं है. ज्यादातर लोग पैसा वहीं निवेश करना चाहते हैं जहां रिटर्न अच्छा हो. अगर आप भी निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो आप डाकघर की मासिक आय योजना को चुन सकते हैं. यह डाकघर की एक छोटी बचत योजना है. इस योजना में निवेश करने से आपको सालाना या मासिक पैसा मिलेगा.

मासिक आय योजना एक प्रकार की पेंशन योजना है. इसमें एकमुश्त रकम जमा कर हर महीने अपने लिए आमदनी का इंतजाम किया जा सकता है. यह डाकघर योजना पांच साल के लिए है. हालांकि, आप इसे अपनी सुविधा के अनुसार 5-5 साल के लिए और बढ़ा सकते हैं.

डाकघर की इस योजना में 6.6 प्रतिशत वार्षिक ब्याज मिलता है. इसकी परिपक्वता अवधि 5 वर्ष है. 5 साल बाद आपको गारंटीड मंथली इनकम मिलने लगेगी. अगर आप 4.5 लाख रुपये एकमुश्त जमा करते हैं, तो 5 साल बाद आपको हर साल 29,700 रुपये मिलेंगे. अगर आप हर महीने इनकम चाहते हैं तो 2,475 रुपये महीना कमाएंगे. अगर आप ज्वाइंट अकाउंट खोलते हैं तो आपको 9 लाख रुपये जमा करने होंगे. इसमें ब्याज की राशि 59,400 रुपये होगी. अगर आप हर महीने पैसा लेना चाहते हैं तो आपको हर महीने 4,950 रुपये मिलेंगे.

यह भी पढ़ें:  National Pension Scheme: हर महीने मिलेंगे 44,793 रुपये, क्या है पूरी योजना

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.