PPF Investment Rules Changed: पैसा जमा करने से पहले जान लें, नहीं तो होगी मुश्किल

नेहा दुबे | Updated:Jul 08, 2022, 06:47 PM IST

पब्लिक प्रोविडेंट फंड

PPF Investment Rules Changed: सरकार ने PPF निवेश के नियमों में बदलाव किया है. अगर आप पीपीएफ में जमा रकम पर कर्ज लेते हैं तो ब्याज दर दो फीसदी से घटाकर एक फीसदी कर दी गई है.

अगर आपका भी PPF खाता है तो यह खबर आपके काम की है. सरकार द्वारा समय-समय पर सभी जमा योजनाओं के नियम बदले जाते हैं. ये बदलाव कभी बड़े तो कभी मामूली होते हैं. सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में आखिरी दिनों में कई बदलाव हुए.

आपका योगदान पीपीएफ खाते में 50 के मल्टीपल्स में होना चाहिए

पीपीएफ खाते (PPF account) में आपका योगदान 50 रुपये के मल्टीपल्स में होना चाहिए. यह राशि एक वर्ष में कम से कम 500 रुपये या उससे अधिक होनी चाहिए. हालांकि पीपीएफ खाते में जमा राशि पूरे एक साल में 1.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा अब आप पीपीएफ खाते में महीने में एक बार ही पैसा जमा कर सकते हैं.

पीपीएफ खाता खोलने के लिए भरना होगा फॉर्म-1

पीपीएफ खाता (PPF account) खोलने के लिए फॉर्म ए (Form A) के बजाय फॉर्म -1 जमा करना पड़ता है. 15 साल बाद (जमा के साथ) परिपक्वता से एक साल पहले पीपीएफ खाते का विस्तार करने के लिए, फॉर्म एच (Form H) के बजाय फॉर्म -4 में आवेदन करना होगा.

आप परिपक्वता के बाद भी जारी रखना चुन सकते हैं

आप अपना पीपीएफ खाता (PPF account) 15 साल बाद भी बिना पैसे जमा किए जारी रख सकते हैं. इसमें पैसे जमा करने की कोई बाध्यता नहीं है. मैच्योरिटी के बाद, अगर आप पीपीएफ खाते का विस्तार करने का विकल्प चुन रहे हैं तो आप एक वित्तीय वर्ष में केवल एक बार पैसे निकाल सकते हैं.

ऋण पर ब्याज

अगर आप पीपीएफ में जमा रकम के एवज में कर्ज लेते हैं तो ब्याज दर दो फीसदी से घटाकर एक फीसदी कर दी गई है. ऋण की मूल राशि का भुगतान करने के बाद, आपको दो से अधिक किश्तों में ब्याज का भुगतान करना होगा. ब्याज की गणना हर महीने की पहली तारीख से की जाती है.

25 प्रतिशत ऋण

अगर आप PPF अकाउंट के बदले लोन लेना चाहते हैं तो आवेदन की तारीख से दो साल पहले जब आप खाते में उपलब्ध PPF बैलेंस के 25 प्रतिशत पर ही लोन ले सकते हैं. उदाहरण के तौर पर आपने 31 मार्च 2022 को आवेदन किया था. इस तारीख से दो साल पहले यानी 31 मार्च 2019 को अगर आपके पीपीएफ खाते में 1 लाख रुपये थे तो आपको 25 फीसदी लोन मिल सकता है.

यह भी पढ़ें:  Income Tax Saving: अगर आपको हो रहा है नुकसान, तो ऐसे कम करें अपनी tax liability

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

PPF PPF Account ppf account login ppf account online ppf calculator