Railway Jobs: बिना एग्जाम दिए पाएं नौकरी, बस ये हैं शर्तें

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 31, 2022, 11:16 PM IST

रेलवे

अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. रेलवे में बम्पर भर्तियां निकली हैं.

डीएनए हिंदी: अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो भारतीय रेलवे में सरकारी पदों पर वैकेंसी निकली है. नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे ने विभिन्न जगहों पर अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. बता दें कि आवेदक इस नौकरी के लिए 1 जून से ऑफिशियल वेबसाइट nfr.indianrailways.gov.in पर आवेदन भेज सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 30 जून को रात 10.00 बजे तक है. भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 5636 स्लॉट भरना है. ऐसे में रेलवे की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के पास नौकरी पाने का यह एक बेहतरीन मौका है. उम्मीदवारों को नौकरी के लिए अप्लाई करने से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा. इसके साथ ही नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ना होगा.

कहां होगी कितनी भर्तियां


आवेदन के लिए योग्यता

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए 10वीं पास के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई डिग्री होना जरूरी है. आयु सीमा की बात करें तो इन पदों के लिए आयु सीमा 15 से 24 वर्ष रखा गया है. उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा. मैट्रिक एवं आईटीआई में मिले मार्क्स के आधार पर मेरिट लिस्ट को तैयार किया जाएगा. इस नौकरी को पाने के लिए उम्मीदवारों को किसी तरह का कोई एग्जाम नहीं देना होगा. आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये देने होंगे. 

कैसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट nfr.indianrailways.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद ‘जनरल इन्फो’ सेक्शन पर जाकर ‘रेलवे रिक्रूटमेंट सेल’ के टैब पर क्लिक करना होगा. अब आवेदन के लिंक पर जाकर डिटेल को ध्यान देकर भरना होगा. इसके बाद यहां डॉक्यूमेंट अपलोड कर आवेदन जमा करना होगा.

यह भी पढ़ें:  PM Insurance के प्रीमियम में 7 सालों बाद आया बदलाव, 1 जून से होगा लागू

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Railway Jobs sarkari naukari government job government jobs