SBI Pension Holders: अब घर बैठे वीडियो कॉल के जरिए जमा करें Life Certificate

नेहा दुबे | Updated:Nov 15, 2022, 04:21 PM IST

SBI Life Certificate

सरकारी पेंशनरों को अपने जीवित रहने का प्रमाण देने के लिए हर साल 1 नवंबर से 30 नवंबर के बीच अपना वार्षिक जीवन प्रमाण पत्र बैंक में जमा करना होता है.

डीएनए हिंदी: अगर आप घर पर रहते हैं और बैंक के काम काज की वजह से घर से बाहर नहीं जाना चाहते हैं तो बता दें कि हाल ही में सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने अपने ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए एक नई सुविधा शुरू की है. अब सरकारी पेंशनभोगियों को अपना वार्षिक जीवन प्रमाण पत्र (Annual Life Certificate) जमा करने के लिए बैंक के चक्कर काटने की जरुरत नहीं पड़ेगी. एसबीआई ने ग्राहकों के लिए 'वीडियो लाइफ सर्टिफिकेट सर्विस' (Video Life Certificate Service) लॉन्च की है, जिससे अब ग्राहक घर बैठे वीडियो कॉल के जरिए अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करवा सकेंगे.

यहां जानें पूरी प्रक्रिया-

सरकारी पेंशनरों को अपने जीवित रहने का प्रमाण देने के लिए हर साल 1 नवंबर से 30 नवंबर के बीच अपना वार्षिक जीवन प्रमाण पत्र बैंक में जमा करना होता है. यह वार्षिक जीवन प्रमाण पत्र दर्शाता है कि पेंशनभोगी अभी भी जीवित है और पेंशन राशि प्राप्त करना जारी रखता है. आइए जानते हैं कि किस प्रक्रिया से हम अपना वार्षिक जीवन प्रमाण पत्र जमा कर पाएंगे.

यदि आपकी प्रक्रिया सफल नहीं होती है, तो आपको वीडियो कॉल के माध्यम से सूचित किया जाएगा. ऐसे में पेंशनभोगी को शाखा में जाकर अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होगा.

यह भी पढ़ें:  RBI ने 9 बैंकों पर लगाया जुर्माना, कहीं इस लिस्ट में आपके बैंक का भी तो नाम नहीं

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

jeevan praman patra SBI Annual Life Certificate digital Life Certificate