डीएनए हिंदी: सरकार जनता की सुविधा के लिए लगातार कोई न कोई नई योजना लेकर आती रहती है. वहीं कई पुरानी योजनाओं में समय के मुताबिक बदलाव भी किए जाते हैं. बता दें कि इन योजनाओं का मकसद लोगों को आर्थिक स्तर पर मजबूत बनाना होता है. सरकार छात्रों, वृद्धों, विधवा, किसानों और अन्य लोगों के लिए तरह-तरह की योजनाएं चलाती रहती है. इसी तरह की एक योजना है ‘प्रधानमंत्री शादी शगुन योजना’ (Shaadi shagun yojana) , इसे बेटियों को ध्यान में रखकर शुरू किया गया है. इस योजना के तहत बेटियों को शादी के वक्त 51 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. आइए बताते हैं इस योजना के लिए कैसे आवेदन कर के आप लाभ कमा सकते हैं.
किसे लाभ मिलेगा?
समाज में कई वर्ग के लोग रहते हैं. इनमें पिछड़े समाज के लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार नई-नई योजनाओं को पेश करती है. ‘प्रधानमंत्री शादी शगुन योजना’ भी अल्पसंख्यक समाज की लड़कियों के लिए है. जब अल्पसंख्यक समाज की लड़कियां ग्रेजुएशन की डिग्री लेने के बाद शादी करती हैं तो इस योजना के तहत उन्हें सरकार की तरफ से 51 हजार रुपये की मदद दी जाती है. इसका लाभ उठाने के लिए कुछ शर्ते हैं.
- ऐसे परिवार जो देश में अल्पसंख्यकों की श्रेणी में आते हैं
- बेगम हजरत महल राष्ट्रीय छात्रवृत्ति लेने वाली मुस्लिम लड़कियां
- मुस्लिम, इसाई, सिख, बौद्ध, जैन और पारसी समुदाय की लड़कियों को इसका लाभ मिलता है
कैसे करें अप्लाई?
- अगर आप योजना के लिए योग्यता रखते हैं तो आपको इस योजना में अप्लाई करने के लिए सबसे पहले मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.india.gov.in/ पर जाना होगा.
- अब आपको 'स्कॉलरशिप' वाले ऑप्शन को चुनना होगा.
- अब आपके सामने एक पेज खुलकर सामने आ जाएगा.
- यहां आपको 'शादी शगुन योजना फॉर्म' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब फॉर्म को भरकर सभी मांगे गए डाक्यूमेंट्स अपलोड कर दें.
- अब फॉर्म को सबमिट करके रजिस्ट्रेशन स्लिप डाउनलोड कर लें.
यह भी पढ़ें:
Rakesh Jhunjhunwala की Akasa Airline की पहली उड़ान, पहुंची दिल्ली
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.