डीएनए हिंदी: म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) मार्केट में अगर आप सही स्कीम में पैसा लगाते हैं तो बड़ा रिटर्न मिलने की संभावना बढ़ जाती है. केनरा रोबेको स्मॉल कैप फंड - डायरेक्ट प्लान एक ऐसा स्मॉल-कैप म्यूचुअल फंड प्लान (Small Cap Mutual Fund Plan) है. यह स्मॉल-कैल म्यूचुअल फंड प्लान 15 फरवरी 2019 को अपनी स्थापना के बाद से अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दे रहा है. वैल्यू रिसर्च द्वारा फंड को 5-स्टार रेटिंग दी गई है. इसने पिछले तीन साल में अपने निवेशकों को 45 फीसदी से ज्यादा का सालाना रिटर्न दिया है.
म्यूचुअल फंड एसआईपी कैलकुलेटर (SIP Calculator) के मुताबिक अगर किसी निवेशक ने तीन साल पहले इस फंड में 10,000 रुपये का मासिक एसआईपी शुरू किया था तो उसकी पूरी राशि लगभग 6.87 लाख रुपये होगी. इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने पिछले तीन साल में 46.78 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है. हालांकि अगर किसी निवेशक ने तीन साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख रुपये आज 9.78 लाख रुपये हो जाता.
साल में लगभग 3 गुना रिटर्न
अगर एक निवेशक ने एक साल पहले केनरा रोबेको स्मॉल कैप फंड - डायरेक्ट प्लान (Canara Robeco Small Cap Fund – Direct Plan) में 1 लाख रुपये का निवेश किया था तो उसका 1 लाख रुपये आज 2.58 लाख रुपये हो जाएगा. इस दौरान फंड ने 23.9 फीसदी सालाना रिटर्न दिया. इसी तरह अगर किसी ने इस स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख रुपये 44.32 प्रतिशत के वार्षिक रिटर्न के साथ बढ़कर 5.67 लाख रुपये हो जाता.
अगर कोई निवेशक पहले निवेश करने में असमर्थ है तो केनरा रोबेको स्मॉल कैप फंड - डायरेक्ट प्लान ऐसे निवेशकों के लिए SIP प्लान ऑफर करता है. इस SIP के जरिए आप कभी भी इसमें निवेश करना शुरू कर सकते हैं.
SIP पर कितना रिटर्न मिलता है?
SIP कैलकुलेटर के मुताबिक अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस स्कीम में 10,000 रुपये का SIP किया होता तो उसे 1.33 लाख रुपये का रिटर्न मिलता. इस अवधि में 11.23 प्रतिशत पूर्ण रिटर्न और 21.45 प्रतिशत वार्षिक रिटर्न मिलता. इसी तरह अगर किसी निवेशक ने दो साल पहले इस स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड प्लान में 10,000 रुपये का मासिक SIP शुरू किया होता तो उसका 10,000 रुपये बढ़कर 3.47 लाख रुपये हो जाता.
इस दौरान इस निवेश ने कुल 44.66 फीसदी और सालाना 40.08 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसी तरह अगर किसी निवेशक ने तीन साल पहले इस म्यूचुअल फंड स्कीम में 10,000 रुपये का मासिक एसआईपी शुरू किया होता तो उसका 10,000 रुपये मासिक निवेश आज बढ़कर 6.87 लाख रुपये हो जाता.
यह भी पढ़ें:
ESIC Recruitment 2022: ESIC में नौकरी पाने का अच्छा मौका, 2.7 लाख रुपये तक मिलेगी सैलरी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.