Rakesh Jhunjhunwala का यह स्टॉक दिला सकता है तगड़ा मुनाफा, एक्सपर्ट्स ने दी खरीदने की राय

नेहा दुबे | Updated:May 04, 2022, 06:20 PM IST

राकेश झुनझुनवाला

राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो पर अमूमन सभी निवेशकों की नजर रहती है. यहां हम एक्सपर्ट के बताए गए एक खास स्टॉक के बारे में बता रहे हैं.

डीएनए हिंदी: अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते वक्त अरबपति निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो के तर्ज पर निवेश करते हैं तो आप हेल्थ स्टार के स्टॉक (Star Health) पर नजर रख सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि स्टार हेल्थ को खरीदना फायदे का सौदा साबित हो सकता है. मार्केट एक्सपर्ट्स ने इसके शेयर के लिए 800 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. उनका कहना है कि निवेशकों को इसमें निवेश करना चाहिए. हाल के समय में NSE पर इसका शेयर 724 रुपये प्रति शेयर में बना हुआ है.

एक्सपर्ट्स का क्या कहना है?

Star Health के लिए एक्सपर्ट्स बुलिश बने हुए हैं. इस मामले में ब्रोकरेज फर्म ने कहा है कि “4QFY22 में कंपनी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.” प्रीमियम के मामले में स्टार हेल्थ इंडस्ट्री के मुकाबले काफी अच्छा मुनाफा दे सकता है. 

राकेश झुनझुनवाला की कंपनी में कितनी प्रतिशत हिस्सेदारी है

राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का स्टार हेल्थ (Star Health) में हिस्सेदारी 14.40 प्रतिशत है. वहीं उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) का 31 मार्च 2022 तक इसमें 3.11 प्रतिशत हिस्सेदारी है. दोनों का मिलाकर इसमें 17.51 प्रतिशत हिस्सेदारी है. बता दें कि स्टार हेल्थ देश में पहला स्टैंडअलोन हेल्थ इंश्योरेंर है. कम्पनी के पास मौजूदा समय में 5 लाख से ज्यादा एजेंट, 12 हजार से ज्यादा अस्पताल और 737 ब्रांच का स्ट्रॉन्ग नेटवर्क है. कंपनी के फाइनेंशियल की बात करें तो इसका फाइनेंशियल ट्रैक रिकॉर्ड काफी मजबूत है. FY2016 से लेकर 2020 तक कंपनी एक PAT 18 प्रतिशत CAGR में वृद्धि हुई है. हालांकि कोरोना महामारी के दौरान कम्पनी प्रभावित हुई है.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार एक जोखिम भरा निवेश है. डीएनए हिंदी इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है. अपने एडवाइजर से सलाह लेने के बाद ही इसमें निवेश करें.)

यह भी पढ़ें: 
Adani Wilmar ने इस लोकप्रिय राइस ब्रांड को खरीदा, कंपनी को हो सकता है दोगुना प्रॉफिट

राकेश झुनझुनवाला राकेश झुनझुनवाला के निवेश किये हुए शेयर star health Rakesh Jhunjhunwala