डीएनए हिंदी: सुकन्या समृद्धि खाता (Sukanya Samriddhi Account) बालिका के नाम से तब तक खोला जा सकता है जब तक कि वह 10 वर्ष की आयु प्राप्त नहीं कर लेती. खाता डाकघरों और वाणिज्यिक बैंकों की अधिसूचित शाखाओं में खोला जा सकता है. सुकन्या समृद्धि खाते पर ब्याज दर 7.6% प्रति वर्ष (01-04-2020 से प्रभावी) है, जिसकी गणना वार्षिक आधार पर वार्षिक चक्रवृद्धि के आधार पर की जाती है.
एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 250 रुपये और अधिकतम 1,50,000 रुपये से खाता खोला जा सकता है. बाद में 50 रुपये के गुणक में जमा. आप चाहें तो सालाना, मासिक या एकमुश्त जमा कर सकते हैं.
सुकन्या समृद्धि योजना: प्रतिदिन 411 रुपये का निवेश करके 66 लाख रुपये कैसे प्राप्त करें?
इस प्रकार आप अपनी बालिका के 21 वर्ष की होने पर उसके लिए एक बड़े फंड का निर्माण कर सकते हैं. मान लीजिए आप एक साल में पूरी टैक्स फ्री रकम 1.5 लाख रुपये निवेश करते हैं. 15 वर्षों में, आप कुल 22,50,000 रुपये का निवेश करेंगे जिसका अर्थ है कि प्रति दिन आपको लगभग 411 रुपये अलग रखने होंगे. 21 वर्ष की आयु के बाद आपकी बेटी को 65,93,071 रुपये (22,50,000 + 43,43,071 रुपये का ब्याज) की मेच्योर राशि मिलेगी.
सुकन्या समृद्धि खाता ग्राहकों को प्रमुख कर लाभ देता है. आइए जानते हैं:
1. सुकन्या समृद्धि खाते में किए गए निवेश आईटी अधिनियम की धारा 80 सी के तहत कर कटौती के लिए पात्र हैं.
2. सुकन्या समृद्धि खाते पर सालाना 1.5 लाख रुपये की सीमा तक कटौती की अनुमति है.
3. इस खाते पर मिलने वाला ब्याज जो सालाना चक्रवृद्धि हो जाता है, वह भी आयकर अधिनियम की धारा 10 के तहत कर से मुक्त है.
4. मैच्योरिटी/आहरण पर प्राप्त राशि को भी आयकर से छूट प्राप्त है.
यह भी पढ़ें:
7th Pay Commission Latest: केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 34% से बढ़कर हुआ 38%, जानिए कितना होगा फायदा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.