Sukanya Samriddhi Yojana: इस सरकारी योजना में आज ही करें निवेश, मिलेगा 183% से ज्यादा गारंटी रिटर्न

नेहा दुबे | Updated:Dec 15, 2022, 04:43 PM IST

Sukanya Samriddhi Yojana

Sukanya Samriddhi Yojana: अगर आप अपनी बेटी के भविष्य को लेकर चिंतित हैं तो अब आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है. बस, यहां बताए गए तरीके से निवेश करें.

डीएनए हिंदी: सरकार जनता को राहत देने के लिए समय-समय पर नए योजनाओं को लॉन्च करती रहती है. इसी के तहत सरकार देश की महिलाओं को आत्मनिर्भर करने के लिए बेहतरीन स्कीम्स जारी करती है. सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana-SSY) भी एक ऐसी ही सरकार द्वारा चलाई गई योजना है जो लड़कियों के लिए चलाई गई है. इसे खास बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के मकसद से सरकार ने लॉन्च किया है. इस स्कीम के तहत माता-पिता अपनी बेटियों के नाम छोटी-छोटी रकम में पैसे जमा कर सकते हैं. बता दें कि FD से भी ज्यादा फायदा देता है.

अपनी बेटियों के भविष्य को करें सुरक्षित

सुकन्या समृद्धि योजना सालाना 7.6 प्रतिशत का रिटर्न देती है. बता दें कि यह निवेश पूरी तरह सुरक्षित है और बेटियों के भविष्य के लिहाज से किया गया बेहतर निवेशों में से एक है. आप इस योजना के तहत तीन बेटियों के लिए लाभ उठा सकते हैं. हालांकि एक परिवार कि सिर्फ दो बेटियों के लिए ही यह योजना काम करती है. लेकिन अगर आपकी दो बेटियां जुड़वा हैं तो उस स्थिति में आप अपनी तीनों बेटियों के लिए इसका लाभ उठा सकते हैं. 

बेटियों को कब मिलेगा फायदा

माता-पिता बेटियों के 10 साल की उम्र तक ही इसमें आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ बेटियों के 18 साल पूरा करने के बाद मिल सकेगा. बेटियां अपनी पढ़ाई या शादी के लिए पैसे निकाल सकती हैं. इसमें निवेश करने से माता-पिता को टैक्स में भी रियायत मिलती है. अब इसमें तीसरी बेटी के लिए भी निवेश करने पर कर में रियायत मिल गई है.

आप इस योजना में 250 रुपये प्रति महिना निवेश कर सकते हैं. आयकर विभाग के मुताबिक टैक्स बेनिफिट लेने के लिए आप इसमें 1.5 लाख से ज्यादा निवेश नहीं कर सकते हैं.

मान लीजिये आप सालाना इसमें 1,20,000 रुपये जमा करते हैं तो मौजूदा ब्याज दर 7.6 प्रतिशत के मुताबिक 15 साल में आपका निवेश 18,00,000 रुपया हो जाएगा. वहीं अमाउंट के मेच्योर होने पर आपको 50,92,124 रुपये मिलेंगे. यानी आपको कुल 183 प्रतिशत का रिटर्न मिला.

यह भी पढ़ें:  Gold Price Latest Rate: सोने-चांदी की गिर रही हैं कीमतें, चेक करें आज क्या है रेट?

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Sukanya Samriddhi Yojana Sukanya Samriddhi Yojana Interest Rate sukanya samriddhi yojna investment